sponsor

sponsor

Slider

Theme images by kelvinjay. Powered by Blogger.

Recent Tube

Jaunpur

Lucknow

Azamgarh

Varanasi

Prayagraj

Entertainment

» »Unlabelled » लायंस क्लब की महिलाओं ने पुलिस के अधिकारियों व जवानों की कलाइयों पर बांधी राखीlDon News Express

जौनपुर में आज पुलिस के जवानों वह स्थानीय महिलाओं के लिए रक्षाबंधन का पर्व किसी सपने जैसा था शहर कोतवाली में लायंस व लायनेस क्लब जौनपुर गोमती की महिलाओं ने पुलिस के उन जवानों कि हाथों की कलाई में राखी बांधकर ना सिर्फ अपनी सुरक्षा करने का वचन दिया बल्कि समाज में हर बुराइयों वह महिलाओं की सुरक्षा करने का भी वचन लिया पुलिस के आला अधिकारियों ने भी सभी को वचन दिया कि वह अपने कर्तव्य का पालन करते हुए समाज के सभी वर्गों की सुरक्षा का दायित्व अपने प्राणों की आहुति दे कर निभाते रहेंगे। शहर कोतवाली में मौजूद सीओ सिटी निपेन्द्र कुमार शहर कोतवाल विनय प्रकाश सिंह,इंस्पेक्टर रमेश यादव सहित  अन्य पुलिस के सारे जवानों अधिकारी महिलाओं व बच्चों से अपने हाथों की कलाइयों पर राखी बनवाने के लिए खड़े दिखे। दिन रात हम सबों की सुरक्षा में तैनात इन पुलिस के जवानों को घर जाने की छुट्टी नहीं मिल सकी जहां उनकी बहनें हाथों में राखी  लिए हुए उनके आने के इंतजार करती रहती हैं पर आज लायंस क्लब गोमती की महिलाओं ने उनके इन सपनों को पूरा किया और राखी लेकर वैसी दे कोतवाली पहुंची और पुलिस के आला अधिकारियों सहित सभी जवानों को हाथों की कलाइयों पर राखी बांधकर ना सिर्फ अपनी सुरक्षा बल के समाज में फैली बुराइयों को दूर करने का वचन भी लिया.  वहीं पुलिस के आला अधिकारियों ने भी इन महिलाओं व बच्चों को यह भरोसा दिया कि वह समाज में फैली बुराइयों को दूर करने के साथ-साथ इनकी सुरक्षा का दायित्व भी अपने प्राणों की आहुति दे कर निभाते रहेंगे।                                            आज जिस तरह से पूरे देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर केंद्र व प्रदेश की सरकारें काम कर रही हैं उसमें पुलिस के गिरते आत्मविश्वास व महिलाओं उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं को रोक ने के लिए ऐसे कार्यक्रम जवानों में आत्मविश्वास भरने का काम करेगा जिससे कि समाज में फैली बुराइयों को पुलिस मिलकर आपसी सौहार्द बनाकर दूर कर सके वहीं पुलिस के जवानों में मैं भी अपने घर हूं पर ना जाकर इन महिलाओं से अपनी कलाइयों पर राखी बंधवाने के बाद जो खुशी नजर आए वह काबिले तारीफ थी। उक्त कार्यकम मे लायन्स मण्डल अधिकारी प्रतिमा गुप्ता, तसनीम जैदी, अंजू उपाध्याय,लायनेस अध्यक्ष प्रतिमा साहू,अरुणा गुप्ता, सुनीता पाठक,ज्योती शाह,रीता केसरवनी,संगीता अग्रवाल,खुशबू साहू तसनीम फात्मा,अनुष्का,सुरुती,अन्न्या,संस्कृति,
समृध्दि आदि महिलाओ ने पुलिस जावानो को राखियाँ बाँधी। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से लायन्स रीजन चेयरपर्सन ला• मनीष गुप्ता,लायन्स गोमती के अध्यक्ष गणेश साहू,अशोक गुप्ता,हसनैन कमर दीपू , लाड़ले जैदी, धन्न्जय पाठक,जागेश्वर जी,सुभाष आदि जनमानस उपस्थित रहे।


«
Next
Newer Post
»
Previous
Older Post

No comments:

Leave a Reply