sponsor

sponsor

Slider

Theme images by kelvinjay. Powered by Blogger.

Recent Tube

Jaunpur

Lucknow

Azamgarh

Varanasi

Prayagraj

Entertainment

» »Unlabelled » पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी भाजपा में शामिल, समर्थको में खुशी।Don News Express

 .

जौनपुर ।  पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने भारी समर्थको के साथ रविवार को हैदराबाद में बीजेपी का दामन थाम लिया है, भाजपा के कार्यवाहक अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई है । सांसद की पत्नी का बीजेपी में शामिल होने से जिले की राजनीति गरमा गई है ,धनंजय सिंह के समर्थको में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है । लोग एक दूसरे को बधाइयाँ दे रहे है । गौरतलब है कि ज़िले की राजनीति में अपना अलग स्थान रखने वाले धनंजय सिंह  न सिर्फ प्रदेश बल्कि देश की राजनीति में अपना अलग मुक़ाम बना चुके है ऐसे में उनकी पत्नी के राजनैतिक सफर की शुरुआत आने वाले समय मे मील का पत्थर साबित होगा।जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी अब तेलंगाना में बीजेपी की राजनीति करेंगी. जेपी नड्डा की मौजूदगी में वह हैदराबाद में बीजेपी में शामिल हुईं. 
उनके पिता हुजूरनगर(तेलंगाना) से निर्दलीय विधायक रहे हैं. निप्पो ग्रुप चलाने वाले ख़ानदान की हैं. 
 
अब अटकलें धनंजय सिंह को लेकर लगने लगीं हैं. मगर क़रीबी बता रहे हैं कि धनंजय सिंह तो ऑलरेडी एनडीए में हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में जिस निषाद पार्टी से धनंजय ने मल्हनी से चुनाव लड़ा था, वह पार्टी लोकसभा चुनाव से ही बीजेपी का हिस्सा बन चुकी है.

«
Next
Newer Post
»
Previous
Older Post

No comments:

Leave a Reply