जौनपुर:थाना सिंगरामऊ पुलिस/मिशन शक्ति टीम द्वारा मिशन शक्ति अभियान में मनचले को किया गया गिरफ्तार-*
प्रभारी निरीक्षक सै0 हुसैन मुन्तजर के नेतृत्व में आज दिनांक 29.09.2025 को उ0नि0 चमन सिंह मय हमराह पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के दृष्टिगत कालेज व नवरात्रि पर्व के अवसर पर दुर्गा पंडाल/मन्दिर के आस पास सघन चेकिंग की जा रही थी कि मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर इच्छापूर्ति हनुमान मन्दिर वहद ग्राम पहितिया के सामने से एक मनचला अभियुक्त जो मन्दिर में दर्शन करने आई महिलाओ को देखकर अश्लील हरकत कर रहा था व अश्लील गाने गा रहा था, पुलिस टीम द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए इच्छापूर्ति हनुमान मन्दिर वहद ग्राम पहितिया के पास से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त से उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम इन्द्रेश कुमार गौतम पुत्र लालबहादुर नि0 ग्राम मरगूपुर थाना बदलापुर जनपद जौनपुर। अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण–*
1. इन्द्रेश कुमार गौतम S/O लालबहादुर नि0 ग्राम मरगूपुर थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।
*पंजीकृत अभियोग-*
1. मु0अ0सं0 134/25 धारा 296 BNS थाना सिंगरामऊ ,जनपद जौनपुर
*गिरफ्तारी/मिशन शक्ति टीम करने वाली टीम-*
1. उ0नि0 चमन सिंह थाना सिंगरामऊ जौनपुर।
2. का0 सतीश कसौधन थाना सिंगरामऊ जौनपुर
3. का0 सौरभ सिंह थाना सिंगरामऊ जौनपुर
4. म0का0 चांदनी थाना सिंगरामऊ जौनपुर
5. म0का0 प्रिया शर्मा थाना सिंगरामऊ जौनपुर
6. म0का0 ज्योति शर्मा थाना सिंगरामऊ जौनपुर