sponsor

sponsor

Slider

Theme images by kelvinjay. Powered by Blogger.

Recent Tube

Jaunpur

Lucknow

Azamgarh

Varanasi

Prayagraj

Entertainment

सैफई में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुई दुर्घटना में पिलकिछा गांव के दो युवकों की मौत।Don News Express



 दो युवकों के मौत की मनहूस खबर आते ही मचा कोहराम


सैफई में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुई दुर्घटना में पिलकिछा गांव के दो युवकों की मौत


खुटहन ( जौनपुर)2 मई

घर से चार पहिया वाहन से गुरुवार की भोर में दिल्ली के लिए निकले दो पड़ोसियों की  पूर्वांचल एक्सप्रेस वे सैफई में दुर्घटना हो जाने से हुई दर्दनाक मौत की खबर गांव में पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। वाहन में सवार महिला और दो बच्चों को भी चोटें आईं। संयोग से इटावा में ही चुनाव प्रचार में लगे सपा के पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल चाल लिए। 


गांव निवासी 40 वर्षीय शशीकांत यादव उनकी पत्नी अंजू और 12 वर्षीय पुत्र अंश व 10 वर्षीय ओम तथा पड़ोसी 42 वर्षीय रमाशंकर यादव के साथ भोर में स्कार्पियो से दिल्ली के लिए निकले थे। सैफई में हुई दुर्घटना में शशीकांत और रमाशंकर की दर्दनाक मौत हो गई। वाहन में सवार शशीकांत की पत्नी और दोनों पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही स्वजनों के अलावा गांव से  कई लोग घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।

शिया पीजो कॉलेज ने निकाली रैली बोलेपहले मतदान फिर जलपान

 *प्रकाशनार्था* डॉ.अख्तर हसन रिजवी शिया डिग्री कॉलेज जौनपुर।डी.एल.एड. प्रशिक्षुओ द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान*शिया  डिग्री कॉलेज जौनपुर में डी.एल.एड. के प्रशिक्षुओ ने विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान डायट के प्रवक्ता श्री अमित कुमार एवं श्री धर्मेंद्र कुमार के साथ कॉलेज के शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षुओ को लोकतंत्र के महत्व एवं मतदाता हेल्पलाइन एप्स की जानकारी देते हुए उन्हें अपने निर्भय होकर मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान बड़ी तादात में प्रशिक्षुओ द्वारा मेहंदी,पेंटिंग,पोस्टर,स्लोगन रहेगा वोट तंत्र ~ बचेगा लोकतंत्र, पहले मतदान फिर जलपान


इत्यादि के द्वारा लोगों को जागरूक किया । तत्पश्चात शिक्षकों एवं शिक्षिकाओ के नेतृत्व मे प्रशिक्षुओ ने बैनर पोस्टर के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकालते हुए जनमानस को 25 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान वरिष्ठ शिक्षक डॉ.अवधेश कुमार ने कार्यक्रम के संचालन के साथ सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम  के दौरान डॉ. सादिक रिजवी, डॉ. रजिया बानो,डॉ.विजय कुमार, डॉ.संजय सिंह डॉ. विवेक ओझा, डॉ. विकास चंद्र दुबे, डॉ.तस्नीम फात्मा, पूनम,नर्गिश, विशाखा,चांदनी,फैजान इत्यादि उपस्थित रहे।

मेरे अन्याय का फैसला अब करेगी जनता :धनंजय सिंह।Don News Express

 

जौनपुर पहुंचते ही धनन्जय सिंह का हुआ जोरदार स्वागत, बजे ढोल नगाड़े

 जौनपुर । बरेली जेल से रिहा होने के बा


द आज बाहुबली पूर्व सांसद धनन्जय से अपने घर पहुंचे तो उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया , ढोल नगाड़े के साथ धनन्जय सिंह जिन्दा बाद के नारे लगाए । 

 गुरुवार को जौनपुर की सड़कों पर भावनाओं का ज्वार उमड़ पड़ा। हजारों लोग सड़क पर थे। लोगों की आंखों में आंसू और जुबान पर जिन्दाबाद के नारे थे लोग अपने नेता को एक नज़र देखने को बेताब थे। भीड़ मे युवा भी थे बुर्जुग और महिलाए भी। मौका था पूर्व सांसद धनंजय सिंह के जौनपुर आगमन का। पूरे दो माह बाद जेल से रिहाई के बाद पूर्व सांसद ने जिले की सीमा में प्रवेश किया तो उनके चाहने वाले स्वागत मे उमड़ पड़े।


गौर तलब है कि एक कथित अपराधिक मामले में 05 मार्च को अदालत द्वारा सज़ा सुनाए जाने के बाद पूर्व सांसद धनंजय सिंह को जिला कारागार भेज दिया गया था। बीते 27 अप्रैल को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पूर्व सांसद को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। लेकिन इससे पहले ही प्रशासन ने उन्हें जौनपुर जेल से बरेली केन्द्रीय कारागार भेज दिया। दो दिन की कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद बुद्धवार की सुबह पूर्व सांसद धनंजय सिंह बरेली जेल से निकले तो उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। हजारों समर्थक स्वागत के लिए सड़कों पर आ गए लेकिन दोपहर होते होते उन्हें तब मायूसी हुए जब पता चला कि धनंजय सिंह अपने अध्यात्मिक गुरु का आर्शीवाद लेने कैंचीधाम चले गए।


गुरुवार को जैसे ही खबर लगी की पूर्व सांसद धनंजय सिंह बिजेथुआ महावीरन धाम पर हनुमान जी का दर्शन करके जौनपुर की सीमा में प्रवेश कर चुके है वैसे ही धनंजय के चाहने वाले घरों से निकलने लगे। रुधौली बाजार, बड़ागांव, सराय मोहिद्दीनपुर से लेकर शाहगंज और खेतासराय तक जगह जगह जनता का हुजूम उमड़ पड़ा। व्यापारी दुकानों से निकल आये और सब ने पूर्व सांसद का गर्मजोशी से स्वागत किया। विश्व प्रसिद्ध गुरैनी मदरसे मे पहुंच कर धनंजय सिंह ने लोगों से दुआ की दर्खास्त की शाम 05:00 बजे जब शहर के अपने आवास पर पहुंचे तो यहाँ भी समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा बैण्ड-बाजे के साथ लोगों ने अपने नेता का जोरदार स्वागत किया।

इस मौके पर मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझे चुनाव न लड़ने के लिए घेराबंदी की जा रही थी , मेरी पत्नी को बीएसपी ने प्रत्याशी बनाया है मैं चुनाव में भागीदारी न कर सकूं इसके लिए भी घेराबंदी की गई । लेकिन इस विषम परिस्थितियों में मेरी पत्नी ने मोर्चा सम्भला लिया, मेरे साथ जो अन्याय हुआ उसे जनता देख रही इस वजह से मुझे जाति मजहब से उठकर सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है। 


जौनपुर में रिश्वत लेते रंगेहाथ चौकी प्रभारी सहयोगी सिपाही के साथ गिरफ्तार।Don News Express


 रिश्वत लेते रंगेहाथ चौकी प्रभारी सहयोगी सिपाही के साथ गिरफ्तार।

जमीनी विवाद मामले में पीड़ित से मांगे थे बीस हजार रुपये। बदलापुर-एंटी करप्शन टीम ने बीस हजार रुपये रिश्वत लेते समय धनियांमऊ चौकी प्रभारी और आरक्षी सिपाही को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है।बताते चले कि बक्शा थाना क्षेत्र के सरायहरखू गाँव निवासी पीड़ित ‌जयशंकर पुत्र स्वर्गी गंगा प्रसाद द्वारा थाना एंटी करप्शन वाराणसी में शिकायती पत्र दिया था,कि वह अपनी भूमिधरी जमीन में मकान बनवा रहे थे उनके पड़ोसी बिरेन्दर मकान निर्माण कार्य को रोक दिए। शिकायतकर्ता द्वारा राजस्व विभाग में अपील कर भूमि की पैमाइश करवाने की मांग किया। जहां उच्च अधिकारी के आदेश के अनुपालना में बदलापुर तहसीलदार राकेश कुमार द्वारा राजस्व विभाग टीम के साथ मौके पर पहुंच कर पैमाइश करवाई गई। फिर शिकायत कर्ता जयशंकर यादव द्वारा अपने मकान काठ निर्माण कार्य शुरू करवाए वही विपक्षी द्वारा निर्माण कार्य को जबरन रोका जा रहा था। पीडि़त  न्याय के लिए धनियामऊ चौकी प्रभारी के पास गया तो उन्होंने मौके पर जाने और निर्माण कार्य कराने के लिए 20 हजार रूपये की मांग किए।पीड़ित द्वारा जिसकी शिकायत एंटी करप्शन थाना वाराणसी में किया। जहां गुरूवार को वाराणसी एंटी करप्शन टीम ने धनियांमऊ चौकी प्रभारी झिल्लू राम निवासी जनपद चंदौली और दूसरा आरक्षी सिपाही सूर्य प्रकाश निवासी जनपद बलिया को शिकायत कर्ता से बीस हजार रुपये रिश्वत लेते समय धनियांमऊ चौकी के बरामदे से गिरफ्तार कर लिया।और दोनों को बदलापुर कोतवाली लाकर आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद चौकी प्रभारी और आरक्षी सिपाही को अपने साथ ले वाराणसी ले गए। वही गिरफ्तार करने वाली टीम में एंटी करप्शन निरीक्षक राकेश बहादुर सिंह,नीरज कुमार सिंह,अजीत कुमार सिंह तथा शैलेश कुमार,विशाल उपाध्याय,चंदन उपाध्याय,सूरज गुप्ता, मुकेश पाण्डेय,पुनीत कुमार सिंह, मुकेश कुमार यादव,विनोद कुमार यादव,बिनय कुमार यादव रहे।

जौनपुर में बैलगाड़ी से नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे अशोक सिंह।Don News Express

 जौनपुर। समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जौनपुर सदर लोकसभा सीट से प्रत्याशी अशोक सिंह ने बुधवार को अपना दूसरे सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। अशोक सिंह अपनी पार्टी के चुनाव निशान गन्ना किसान की वेशभूषा में बैलगाड़ी से नामांकन पत्र दाखिल करने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। इससे पूर्व अशोक सिंह


ने अपने समर्थकों के साथ बैलगाड़ी पर बैठकर पूरे किसान की वेशभूषा में हाथों में गन्ना लिए कलेक्ट्रेट परिसर की तरफ जब निकले तो लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। रिटर्निंग ऑफिसर के सामने नामांकन दाखिल करने के बाद अशोक सिंह ने कहा कि आज इस सीट पर जो भी प्रत्याशी चुनाव लड़ रहा है सभी पर कोई न कोई बड़ा दाग लगा हुआ है जबकि मैं इसी जिले का रहने वाला हूं और कई वर्षों से लोगों की सेवा करने का कार्य करते चला आ रहा हूं। ऐसे में यदि मैं चुनाव जीतता हूं तो अपनी पार्टी के मेनिफेस्टों के अनुसार कार्य करुंगा। खास तौर पर किसानों के लिए मेरी पार्टी हर वो काम करने के लिए तैयार है जिसकी मांग किसान वर्षों से कई सरकारों से करते चले आ रहे हैं। अशोक सिंह ने कहा कि आज सत्ता पक्ष के लोग किस तरह से किसानों की अनदेखी कर रहे हैं यह सब जान रहे हैं और सपा, बसपा, कांग्रेस व भाजपा ने हमेशा अपने मतदाताओं को भ्रमित करने का काम किया जबकि महंगाई चरम पर है। बेरोजगारी के लिए कोई कार्य सरकार कर नहीं रही है और जाति, धर्म के आधार पर लोग राजनीति कर अपना वोटबैंक बनाने में जुटे हैं। ऐसे में हमारी पार्टी समाज के सभी वर्गों और धर्म को लेकर पूरे देश में चुनाव लड़ रही है और आने वाला समय हमारी पार्टी के बगैर कोई भी सरकार केंद्र में नहीं बनेगी।

न्यायालय ने भेजा धनंजय सिंह की रिहाई का परवाना।Don News Express


न्यायालय ने भेजा धनंजय की रिहाई का परवाना

जमानतदारों की सत्यापन रिपोर्ट आने के बाद कोर्ट ने की कार्रवाई


जौनपुर। लाइन बाजार के अपहरण व रंगदारी के मामले में हाईकोर्ट ने धनंजय सिंह की जमानत अर्जी मंजूर करने के बाद सोमवार को धनराशि नियत होने के बाद जमानतदारों के सत्यापन की प्रक्रिया की गई। मंगलवार को सत्यापन रिपोर्ट आने के बाद अपर सत्र न्यायाधीश एमपी/ एमएलए कोर्ट ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह की रिहाई का आदेश जारी किया। रिहाई जिला कारागार भेजी गई ।वहां से बरेली जेल के लिए रिहाई भेजी गई। सामान्य मामलों में तहसील व थाने से सत्यापन होने में कई दिन लग जाते हैं। एमपी/ एमएलए कोर्ट ने 6 मार्च 2024 को धनंजय सिंह और संतोष विक्रम को 7 वर्ष का कारावास एवं प्रत्येक को डेढ़ लाख रुपए अर्थ दंड की सजा सुनाया था। दोनों की ओर से अर्थदंड की धनराशि न्यायालय में जमा की गई क्योंकि हाईकोर्ट ने सजा पर रोक नहीं लगाई थी।

मेरे लिए हर मतदाता परछाईं बनकर खड़ा है साथ : श्रीकला।Don News Express


 मेरे लिए हर मतदाता परछाईं बनकर खड़ा है साथ : श्रीकला

 जौनपुरl पूर्व सांसद धनंजय सिंह को फांसने के लिए विपक्षी लोग खासकर सत्ताधारी, महाभारत के दुर्योधन और शकुनी की तरह लाक्षागृह बनाने में जुटे हैंl मेरे पति धनंजय भी इस चुनावी महाभारत में अर्जुन की तरह खड़े हैं l मुझे बहू मानकर हर मतदाता योगेश्वर श्रीकृष्ण की तरह खड़ा हो गया है l यह बात बसपा प्रत्याशी श्रीकला ने सदर विधान सभा के गांवों, कस्बों और शहरी इलाके के मोहल्लों में भ्रमण के दौरान मंगलवार को कही l




श्रीकला धनंजय सिंह ने मंगलवार को गुरैनी, मझाऊरा, करंजा कला, सिद्दीक पुर, खेतासराय से धर्मापुर ब्लॉक के दो दर्जन गावों, कस्बों में भ्रमण किया, उनके पहुँचते ही उन इलाकों के लोगों की भीड़ काफिला में तब्दील नज़र आती गई l खासकर युवा मतदाताओं और बुजुर्गों से वह सत्ता से जुड़े लोगों द्वारा अपने पति धनंजय को फिर किसी षड्यंत्र में फंसाने की दुहाई देती रहीं l इसके लिए उन्होंने हजारों साल पुराने महाग्रंथ महाभारत के दो पात्रों दुर्योधन और शकुनी द्वारा पांडवों को मारने के लिए रचे गए षड्यंत्र लाक्षा गृह का उदाहरण देती रहीं l 

उन्होंने कहा की इस चुनावी महाभारत में दुर्योधन और शकुनी जैसे विपक्षियों से मुकाबले के लिए मुझे मैदान में उतरना पड़ गया, मुझे ताकत आम मतदाताओं से मिल रही है l मेरे पति धनंजय को पहले मुकदमे में फंसाया, उनके जेल जाते ही इन शकुनियों को राहत मिली की चलो इसको तो ऐसे चक्रव्यूह में फंसाया की वह निबट गया l लेकिन उच्च न्यायालय से बेल मिलने की खबर पहले उन्हें मिली तो बौखलाकर पूर्व सांसद को दूसरी जेल में शिफ्ट करा दिया l

अब धनंजय सिंह जमानत से बाहर आने वाले हैं लेकिन मुझे यह आशंका है कि विपक्षी अब लाक्षागृह जैसा जाल बना रहे होंगे , ऐसा इसलिए है क्योंकि इनके पास बेरोजगारी और महंगाई का कोई जवाब नहीं l पब्लिक पूछ रही और ये धनंजय को चुनाव से बाहर रखने में लगे हैं l 

उन्होंने कहा कि मेरे मैदान मे आते ही इन्हें अपनी हार सताने लगी है l मुझे आम जनता से झूठे वायदे करने की ज़रूरत ही नहीं पड़ रही क्योंकि मैं और मेरे पति साल के 365 दिन आमजन के बीच होते हैं और लोगों की ज़रूरतें पूरी करते हैं l बसपा सुप्रीमो बहन मायावती की सोच को हम गाँव गाँव पहुंचा रहे हैं l