मीरगंज(जौनपुर) 22 अक्टूबर-- क्षेत्र के जरौना जंघई मार्ग पर स्थित बभनियांव _भोजकापूरा गाँव निवासी हिस्टीसीटर प्रवीण मिश्रा का शव घर से करीब 500 मीटर दूर मशीन पर मिलने से हडकम्प मच गया । मौके पर पहुची पुलिस शव को कव्जे मे ले लिया। पिता महेन्द्र मिश्रा का आरोप है की उनके बेटे प्रवीण के सिर मे गोली मारकर हत्या की गयी है।

मीरगंज थाने के बभनियांव गाँव निवासी प्रवीण मिश्रा पुत्र महेन्द्र मिश्रा 25 वर्ष मीरगंज थाने का हिस्टीसीटर है। उसके ऊपर करीब एक दर्जन जे अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। पिता महेंद्र मिश्र के अनुसार-- इधर वह वर्षों से मुम्बई रह रहा था और दीपावली पर रात 10 बजे घर आया था। उन्होंने कहा कि बीती रात वह 10 बजे के बाद घर से कब निकला उन्हें जानकारी नहीं हुई। सूबह महेंद्र खेती के कार्य से घर से निकला तब देखा कि 500 मीटर दूर गाँव के दीनाऩाथ मिश्रा के मशीन घर पर उसके बेटे का शव पड़ा था। उसके सिर मे चोट का निशान था और खून फैला हुआ था। सूचना पर पहुची डायल 112 पुलिस ने आवश्यक पूछताथ करते हुए थानाध्यक्ष मीरगंज विनोद कुमार अंचल को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष मीरगंज विनोद कुमार अंचल क्षेत्राधिकारी मछलीशहर प्रतिमा वर्मा व सर्कल पुलिस पहुच गयी। पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर आवश्यक जांच पड़ताल करने में जुट गई। पिता महेन्द्र मिश्रा का कहना है कि बेटे की गोली मारकर हत्या की गयी है। यह भी कहा कि प्रवीण मिश्रा मुम्बई मे रह कर व्यवसाय करता था।
पिता का आरोप है कि कुछ लोगों से उसका भूमि विवाद भी है और पुलिस फर्जी पर फर्जी मुकदमा लाद कर प्रवीण को हिस्टीसीटर बना दिया। वहीं प्रवीण मिश्रा की दुश्मनी जंघई क्षेत्र के कुछ लोगों से भी थी,जिसमें प्रवीण द्वारा गोली मारकर घायल कर देने का मुकदमा प्रयागराज के सराय ममरेज थाने में दर्ज हुआ था। इस घटना से क्षेत्र में हडकम्प मच गया है। सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड मौके पर जमा हो गयी । मौके पर पहुंची मीरगंज पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मीरगंज विनोद कुमार अंचल ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया गया।पुलिस घटना की हर पहलू पर गहन छान बीन कर रही है।