इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट
अबाई कब्रिस्तान में सिराज को किया गया सुपुर्दे खाक
नम आँखों से सपा के झंडे में लपेटकर सिराजुद्दीन को दी गई श्रद्धांजलि
सपा जिलाध्यक्ष, पूर्व मंत्री, कई चेयरमैन समेत
सैकड़ो लोग शामिल हुए जनाजे में
खेतासराय, जौनपुर ।
सपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता सिराजुद्दीन सिद्दीकी को गुरुवार की सुबह उनके अबाई कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व की ओर से सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, जिला महासचिव आरिफ हबीब, मरकजी सीरत कमेटी के सादिक सदर शकील अहमद, शकील मंसूरी अन्य खेतासराय कस्बा स्थित उनके पैतृक आवास पर पहुंच कर उनके पार्थिव शरीर पर समाजवादी पार्टी का झंडा ओढ़ाकर उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।
लोगों ने पार्टी के लिए किए गए उनके त्याग और बलिदान को याद करते हुए उनके बड़े भाई कयामुद्दीन व अन्य परिजनों को ढांढस बंधाया।
इसके बाद उनके जनाजे की नमाज बड़ी मस्जिद पुरानी बाजार के पास पढ़ी गई। फिर वहां से सैकड़ों लोग उनकी शवयात्रा को कंधा देते हुए अबाई कब्रिस्तान तक ले गए।
जिले के समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे सिराजुद्दीन उर्फ सिराज के जनाजे में सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य व महासचिव आरिफ हबीब, पूर्व जिला उपाध्यक्ष शकील अहमद, मरकजी सीरत कमेटी के पूर्व खजांची शकील मंसूरी, अनवारुल हक गुडडू, पूर्व मंत्री दीपचंद सोनकर, सांसद बाबू सिंह कुशवाहा के प्रतिनिधि के तौर पर मनोज मौर्य, राजकुमार बिन्द, पूर्व जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह, मरकजी सीरत कमेटी के सादिक सदर शकील अहमद, सादिक प्रदेश सचिव सपा शकील मंसूरी, जिला उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल, अनवारुल हक गुड्डू, पूनम मौर्या, रुख्सार अहमद, फिरोज अहमद पप्पू, पूर्व सभासद इरशाद मंसूरी, नगर पंचायत खेतासराय के अध्यक्ष वसीम अहमद , सभासद सतीश यादव पिंकू, जफराबाद के चेयरमैन प्रतिनिधि सरफराज अहमद, कचगांव के चेयरमैन प्रतिनिधि फिरोज अहमद, अजमत राईन मछलीशहर, डॉ चन्द्रजीत मौर्य, प्रभानंद यादव, बॉम्बे जूस सेंटर के संचालक इम्तियाज अहमद, रामकेश यादव समेत शाहगंज, मड़ियाहूं, मछलीशहर, केराकत के तमाम लोग शामिल हुए। अबाई कबिरस्तान में उन्हें सुपुर्दे खाक करके फ़ातिहां पढ़ा गया।
सनद रहे कि सिराजुद्दीन सिद्दीकी का एक दिन पहले हृदयगत रुकने से लखनऊ में देहांत हो गया था।
वह पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। अपने करीबी कार्यकर्ता के निधन की खबर पर सपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत पार्टी के दिग्गज नेताओं ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करके उन्हें श्रद्धांजलि दी है।




