जौनपुर: कौशल एवं व्यवसाय जानकारी मेला दिशा परियोजना फूलपुर गोल्डेन पैलेस आयोजित कार्यक्रम में थाना लाइन बाजार मिशन शक्ति टीम द्वारा महिलाओं को वह बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई। इस मेले मे आई महिलाओं द्वारा अपने हाथों के हुनर से घर पर ही एक छोटा व्यवसाय हाथ से बनी चीजे कपड़े की सिलाई, बुनाई,बास के बने डलिए, मोती और घुंघरू से बने आर्टिफिशियल गहने , अन्य सामान इस मेले में देखने के लिए मिला। महिलाओं ने इस पर बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने आप को सशक्त और आत्मनिर्भर बनने के लिए ऐसे छोटे-छोटे अपने हुनर को अपने व्यवसाय में दिखाकर एक बड़ा मुकाम प्राप्त कर रही है। इस मौके
मिशन शक्ति टीम द्वारा महिलाओं को वह बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई।Don News Express
November 26, 2025
जौनपुर: कौशल एवं व्यवसाय जानकारी मेला दिशा परियोजना फूलपुर गोल्डेन पैलेस आयोजित कार्यक्रम में थाना लाइन बाजार मिशन शक्ति टीम द्वारा महिलाओं को वह बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई। इस मेले मे आई महिलाओं द्वारा अपने हाथों के हुनर से घर पर ही एक छोटा व्यवसाय हाथ से बनी चीजे कपड़े की सिलाई, बुनाई,बास के बने डलिए, मोती और घुंघरू से बने आर्टिफिशियल गहने , अन्य सामान इस मेले में देखने के लिए मिला। महिलाओं ने इस पर बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने आप को सशक्त और आत्मनिर्भर बनने के लिए ऐसे छोटे-छोटे अपने हुनर को अपने व्यवसाय में दिखाकर एक बड़ा मुकाम प्राप्त कर रही है। इस मौके

