राजेश स्नेह ट्रस्ट दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को निखार रहा: डॉ राम नारायण सिंह

Don News Express

 


 राजेश स्नेह ट्रस्ट दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को निखार रहा: डॉ राम नारायण सिंह


विश्व विकलांग दिवस पर नगर के रुहटा में प्रतिभावान दिव्यांग बच्चों का हुआ सम्मान


जौनपुर lविश्व विकलांग दिवस पर राजेश स्नेह ट्रस्ट ऑफ एजुकेशन दिव्यांग बच्चों का स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र रूहट्टा प्रतिभावान बच्चों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गयाl इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ राम नारायन सिंह व पत्रकार अरुण कुमार सिंह, समाजसेवी उर्वशी सिंह, उपाध्यक्ष प्रदीप मिश्र और सचिव किरन ने मौजूद जन समूह से ऐसे बच्चों के सहयोग और सेवा में लगी संस्था के साथ इस पुनीत कार्य में जुड़ने का आह्वान कियाl

इस मौके पर नेत्रहीन राहुल पाठक ने अपना उदाहरण देते हुए दिव्यांग बच्चों में आत्मविश्वास से उन्हें आगे बढ़ने, पढ़ने का जोश भराl उन्होंने मीडिया से आये लोगों का आह्वान करते हुए विकलांग जनों की पीड़ायुक्त समस्या की तरफ ध्यान आकृष्ट कियाl उन्होंने कहा कि पहले हर ट्रेन में एक बोगी यानी डिब्बा विकलांग जनों के लिए होता था, अब कुछ ट्रेनों में सीटें तो होती हैं लेकिन उसे खोजने में ट्रेन छूट जाती हैंl इसी तरह सामान्य बसों में विकलांग सीट होती है लेकिन उनके लिए लग्जरी बसों में यह सुविधा नहीं मिलती हैl सरकार को इस समस्या पर ध्यान देना चाहिएl

कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ राम नारायण सिंह, उपाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, सचिव किरन व अन्य अतिथियों का स्वागत संस्था के उपाध्यक्ष एवं संयोजक डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने कियाl कोषाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव व सदस्य गणों में श्रीमती रेखा त्रिपाठी, रेखा सिंह, राकेश सिंह  ,राहुल पाठक सविता पाठक रविकांत जायसवाल,अरुण सिंह ,शरद साहू ने भी विचार व्यक्ति कियेl

कार्यक्रम में मौजूद अरविंद सिंह, नवीन, डॉ लल्लन विश्वकर्मा, उर्वशी सिंह, सरोज कुमार मिश्रा,प्रवेश गुप्ता, विशाल सिंह के सहयोग की जानकारी संयोजक ने दीl पत्रकार दिलीप शुक्ला व कैलाश सिंह के अलावा रविंद्र सिंह, जनार्दन सिंह, प्रवेश गुप्ता, विशाल सिंह , शिव कुमार 

आदि ने भी विचार व्यक्त कियेl

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!