बिट्टू किन्नर ने जन्म दिन दिव्यांग बच्चों के संग मनाया.
जनपद की चर्चित किन्नर बिट्टू ने अपना जन्मदिन रूहट्टा स्थित *राजेश स्नेह ट्रस्ट आफ एजुकेशन दिव्यांग बच्चों का स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र* के दिव्यांग बच्चों संग बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया,उन्होंने दिव्यांग जनों के बीच केक काटा , फिर उन्होंने केक काटकर तुरंत एक सामने बैठी एक दिव्यांग बच्ची को खिलाया, तत्पश्चात आसपास खड़े लोगों को खिलाया , फिर सभी दिव्यांग बच्चों को बारी बारी से केक खिलाया , उसके बाद सभी आगंतुकों को केक खिलाया गया बिट्टू ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि प्रति वर्ष मै जन सामान्य के साथ जन्म का उत्सव मनाती थी इस बार दिव्यांग बच्चों के साथ अपना जन्म दिन मना कर बहुत अच्छा लगा रह , और दिव्यांग बच्चों को भी खुशी जन्म दिन के माध्यम से दे पा रही हूं
और आगंतुकों ने बिट्टू को ढेर सारा उपहार दिया , तपश्चात दिव्यांग बच्चों के साथ सभी ने भोजन ग्रहण किया , गृहस्वामी व संस्था के उपाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बिट्टू किन्नर का दिव्यांग बच्चों के संग अपना जन्म दिन मनाने पर बधाई दिया व आभार प्रकट किया फिर संस्था की सचिव किरन ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार किया , स्कूल की विशेष शिक्षिका हेमू वर्मा का प्रवेश गुप्ता समेत सभी लोगों का कार्यक्रम में बहुत सहयोग मिला ।
इस शुभ अवसर पर बिट्टू किन्नर की पूर्वांचल महोत्सव की टोली , अमित निगम दीपक श्रीवास्तव, रियाजुलहक खान दीपक सिंह, अपूर्व सिंह, शशांक , ऋषभ गुप्ता, प्रवेश गुप्ता, रोहित गुप्ता, नैंसी पटेल , प्रियांशी पटेल,शरद साहू,सलमान शेख,आराधना,सोनम झा,ऋचा सिंह,प्रियंका जायसवाल, राखी सिंह ,यूट्यूबर लंगडी बुआ के नाम से प्रसिद्ध रिंकू विश्वकर्मा ,डॉ विकाश सिंह , अंकिता मिश्रा, अमित अरविंद सिंह अंजना सिंह बन्देश सिंह दिनेश तिवारी उपेंद्र मिश्रा शिवा सिंह अंजू सिंह किरन सिंह प्रीति अग्रहरि सुनीता अग्रहरि मनीष गुप्ता ईशान जायसवाल शिवम जायसवाल धीरज पाटिल प्रिंस गौतम अनुराग अग्रहरी मनीष गुप्ता आनंद सिंह चौहान अंकित गिरी नूपुर अग्रहरि अरुण सिंह
इत्यादि लोग उपस्थित रहें

