भांजा ही निकला मामी शबीना का हत्यारा
दुष्कर्म में असफल होने पर दिया घटना को अंजाम
कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया खुलासा
जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के बलुआघाट मुहल्ले में सोमवार को विवाहित की धारदार हथियार से की गई हत्या के मामले का खुलासा मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने करते हुए हत्याभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दुष्कर्म में असफल होने पर भांजे ने ही अपनी मामी की गला रेतकर हत्या की थी। गौरतलब हो कि उक्त मुहल्ला निवासी सबीना बेगम की सोमवार को गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेजते हुए जांच शुरू की। पुलिस के मुताबिक कई पहलुओं पर जांच चल रही थी इस दौरान शक की सुई मृतक के मनचले भांजे अदनान पर गई और उसे हिरासत में ले लिया गया। कड़ाई से पूछताछ के दौरान वह टूट गया और उसने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि परिवार के सभी सदस्य एक शादी समारोह में गये हुए थे जिसकी जानकारी उसे थी। इस दौरान उसकी मामी शबीना घर पर अकेली थी उसने घर पहुंचकर जोर जबरदस्ती की कोशिश की लेकिन शबीना द्वारा विरोध किये जाने के बाद वह आक्रोशित हो उठा और उसने धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। गिरफ्तार अभियुक्त अदनान पुत्र मोहम्मद खालिक लाइन बाजार थाना क्षेत्र के लखनपुर का निवासी बतायाा गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत चालान न्यायालय भेज दिया।
No comments: