sponsor

sponsor

Slider

Theme images by kelvinjay. Powered by Blogger.

Recent Tube

Jaunpur

Lucknow

Azamgarh

Varanasi

Prayagraj

Entertainment

» »Unlabelled » डाo कौस्तुभ होगे जौनपुर जिले के नये कप्तान।



उत्तर प्रदेश शासन ने रविवार को 9 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर करते हुए डॉ. कौस्तुभ को जौनपुर जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया है जबकि यहां के कप्तान का कार्य देख रहे डॉ अजय पाल शर्मा को प्रयागराज  का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के रूप में भेजा गया है। गौरतलब  है कि करीब 2 2 महीने तक डॉ अजय पाल शर्मा ने जौनपुर जिले की पुलिस महकमें  की कप्तानी करते हुए 100 से अधिक एनकाउंटर किए थे जिसमें चार कुख्यात बदमाश मार गिराए थे। अपनी अलग कार्यशैली के लिए डॉक्टर अजय पाल शर्मा को यहां के लोग  हमेशा याद करते रहेंगे।
बता दें कि डॉ. कौस्तुभ बिहार के रहने वाले हैं। सन 2015 में पुलिस सेवा में भर्ती हुये डॉ. कौस्तुभ 2015 बैच के आईपीएस है और यूपी के विभिन्न जनपदों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जौनपुर के इन एसपी महराजगंज में भी एसपी रह चुके हैं। यह खबर आप नया सबेरा डॉट कॉम पर पढ़ रहे हैं। 


बिहार के रहने वाले 2015 बैच के आईपीएस डॉ. कौस्तुभ की पहली तैनाती वाराणसी में हुई और वहां उन्होंने अंडर ट्रेनी कार्य किया। उसके बाद उन्होंने नोएडा में एएसपी के पद पर कार्य किया। जुलाई 2019 में गोरखपुर में एसपी सिटी पद पर उनकी तैनाती रही। उनका कार्यकाल गोरखपुर में करीब डेढ़ वर्ष का रहा। फिर शासन ने उनकी तैनाती एसपी के पद पर संतकबीरनगर में किया था। महराजगंज जिले में बतौर एसपी उनकी पहली तैनाती है।


«
Next
Newer Post
»
Previous
Older Post

No comments:

Leave a Reply