मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में हुआ छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन।Don News Express

Don News Express

 *मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में हुआ छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन


 मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज जौनपुर में  जिलाधिकारी  के निर्देशानुसार  'छात्रवृत्ति वितरण समारोह' के अंतर्गत जिला समाज कल्याण अधिकारी (श्री नीरज पटेल) एवं जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी  नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा की उपस्थिति में मुख्यमंत्री जी द्वारा छात्रावृत्ति वितरण समारोह का लाइव प्रसारण छात्रों को दिखाया गया एवं आवेदक पात्र छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरण प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी  नीरज पटेल ने छात्र/छात्राओं को बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश में अध्यनरत नौजवान छात्र/छात्राओं को पढ़ाई लिखाई में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो इसलिए इस वर्ष छह माह पूर्व सितंबर में ही छात्रवृत्ति की धनराशि छात्र/छात्राओं के खाते में वितरित कर दी गई तथा जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने छात्रों को जागरुक करते हुए बताया कि इस वर्ष सरकार ने छात्रवृति का बजट बढ़ाकर दोगुना कर दिया  है जिससे अधिकांश आवेदक पात्र छात्र/ छात्राएं छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित न हो। जिन छात्र/छात्राओं ने अब तक आवेदन नहीं किया है वह छात्र/छात्राएं 06 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान ने छात्रों को बताया की विद्यालय में छात्रवृत्ति हेतु पात्र छात्र /छात्राएं छात्रवृत्ति से वंचित न रह जाए जिस हेतु विद्यालय में विगत 2 माह से विभिन्न बैंकों का कैंप लगवा कर निःशुल्क खाता खुलवाया गया तथा लगभग 1000 पात्र छात्र/छात्राओं ने आवेदन कर दिया है ,शेष पात्र छात्र/छात्राओं द्वारा आवेदन किया जा रहा है ।आवेदन करने वाले अधिकांश छात्र/छात्राओं के खाते में छात्रवृत्ति की धनराशि विभाग द्वारा हस्तांतरित कर दी गई है जिसका प्रमाण पत्र समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने वितरित किया प्रमाण पत्र प्राप्त कर छात्र /छात्राओं में उत्साह का माहौल दिखा। छात्र/छात्राओं से वार्ता करने पर छात्र/छात्राओं ने बताया कि इस धनराशि का उपयोग आगे के पठन पाठन में करेंगे। विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर अब्दुल कादिर खान ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं को जागरूक करने हेतु निर्देश दिया कि शत प्रतिशत पात्र छात्र/छात्राएं छात्रछात्रवृत्ति हेतु आवेदन करें जिससे उनकी पढ़ाई लिखाई का मार्ग सुगम  हो सके।इस मौके पर सुशील सिंह,मो०अहमद,अनुपम सिंह,अनवर अल्वी,मो०अली,विजय प्रताप बाबू आदि मौजूद रहे ।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!