शिया पीजी कालेज में वितरित हुआ 123 छात्रों को टैबलेट।Don News Express

Don News Express


 शिया पीजी कालेज में वितरित हुआ 123 छात्रों को टैबलेट

जौनपुर । शुक्रवार को डा० अख्तर हसन रिजवी शिया पीजी कॉलेज में स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण युवा योजना के अन्तर्गत कुल 123 टैबलेट छात्र-छात्राओं को वितरित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती सारिका सोनी नगर अध्यक्ष (उत्तरी मण्डल) एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती ममता दुबे एआरएम परिवहन निगम जौनपुर मौजूद थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सादिक रिजवी ने किया तथा संचालन तहसीन शहिद ने किया।

मुख्यरूप से प्रबन्ध समिति वरिष्ठ सदस्य शमशीर हसन, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ० संजय कुमार सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ० जाकिर हुसैन, एल०पी०मौर्य, ज्ञानेंदु चतुर्वेदी, अर्चना सिंह, तसनीम फात्मा, शादाब हैदर, रिषि यादव, फैजान रजा, राजा अब्बास भी कार्यक्रम में मौजूद थे। अंत में कॉलेज के प्राचार्य ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!