ड्रोनगैंग' की सक्रियता से डोभी के गांवों में हफ़्ते भर से रतजगा, सहमे लोग।Don News Express

Don News Express


 'ड्रोनगैंग' की सक्रियता से डोभी के गांवों में हफ़्ते भर से रतजगा, सहमे लोग



---------------------------------------

संतोष सिंह बमभोले

तहलका न्यूज नेटवर्क

---------+------------+--------------

जौनपुर/ वाराणसीl एक हफ़्ते से  जनपद जौनपुर के डोभी ब्लाक के अधिकतर गांवों में रात 10 से दो बजे के मध्य लोगों को रतजगा करना पड़ रहा हैl लाल- नीली रोशनी वाला ड्रोन लोगों के घरों की छत से बीस से 50 मीटर ऊपर फड़फड़ाता हुआ उड़ रहा है जिसे देखकर सहमे लोग ग्रामीणों को जगाकर रतजगा कर रहे हैंl

यह क्रम बीते एक हफ़्ते से चल रहा हैl गांवों में रात 10 से 12 बजे जब विद्युत कटौती होती है तब चारों तरफ़ अंधेरा होने पर उड़ते ड्रोन की लोगों ने मोबाइल से तस्वीरें भी खींचनी शुरू कर दी हैl 

विदित हो कि डोभी ब्लाक के गांवों की सीमा आजमगढ़, गाज़ीपुर और वाराणसी से सटी है और वाराणसी- आजमगढ़ फोरलेन से सटे गांवों में एक हफ़्ते से 'उड़ते ड्रोन' लोगों की नींद उड़ा चुके हैंl लोग इसकी सूचना चंदवक थाना पुलिस को भी दे रहे हैंl

बरामनपुर गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि बजरंगनगर- कोईलारी मार्ग पर रामदत्तपुर, चक पांडेय पुर गांव के निकट महावीर कटारा के पास 25 सितंबर की आधी रात को एक कार रुकी और वहीं से कार सवारों ने एक ड्रोन उड़ाया, जब ग्रामीणों की टार्च वाली रोशनी चमकी तो कार वहां से बजरंग नगर की तरफ़ चल दी और ड्रोन भी उसी दिशा की तरफ़ घूम गयाl इसके बाद भी लोग देर रात तक अपने घरों की छतों पर जागते बिताए । एसपी बोले:जौनपुर आसमान में दिख रहे ड्रोन की घटना को लेकर एसपी डाक्टर_कौस्तुभ जौनपुर नागरिकों से #अपील किया अगर इस तरह की घटना हो तो 112पुलिस को सूचना जरूर दे।प्रशासन ने इस तरह की आ रही शिकायतों के मद्देनजर पुलिस को रात्रि में भ्रमण व सतर्क रहने का निर्देश दिया

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!