जौनपुर में आबकारी विभाग ने शराब की पेटियों पर चलवाया बुलडोजर।Don News Expresd

Don News Express


 जौनपुर  जिला आबकारी अधिकारी विष्णु प्रताप सिंह ने अवगत कराया है कि आबकारी नीति वर्ष 2025-26 के बिन्दु- 5.15.2.2 (ख) के अनुसार समस्त जिला स्तरीय थोक अनुज्ञापनों जिनका 2025-26 हेतु नवीनीकरण हुआ है, पर वर्ष 2023-24 के पूर्व निर्मित समस्त उपलब्ध अवशेष स्टाक को उप आबकारी आयुक्त, प्रभार की देख-रेख में, जिला आबकारी अधिकारी व जिलाधिकारी/लाइसेंस प्राधिकारी द्वारा नामित उप जिला कलेक्टर की संयुक्त समिति द्वारा विडियोंग्राफी कराते हुए नष्ट किए जाने का प्रावधान है। इस हेतु वर्ष 2024-25 के अनुज्ञापी को कोई क्षतिपूर्ति नही दी जायेगी। 

         उक्त के क्रम में जिलाधिकारी/लाइसेंस प्राधिकारी जौनपुर द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति- प्रदीप दूबे, उप आबकारी आयुक्त, वाराणसी प्रभार,वाराणसी, जिलाधिकारी/लाइसेंस प्राधिकारी जौनपुर द्वारा नामित संतबीर सिंह, उप जिलाधिकारी, सदर जौनपुर व विष्णु प्रताप सिंह, जिला आबकारी अधिकारी, जौनपुर की उपस्थिति में 26 सितम्बर 2025 को जनपद जौनपुर में संचालित थोक अनुज्ञापनों श्रीमती सुनीता कपूर एंव श्रीमती पूजा जायसवाल थोक अनुज्ञापी एफ0एल0-2 के अनुज्ञापनों पर वर्ष 2023-24 के पूर्व के घोषित किये गये विभिन्न ब्राण्डो के कुल 217 पेटी के स्टाक को वीडियोग्राफी कराते हुए नियमानुसार विनष्ट किया गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!