किसानों के लिए 'सहकारिता' आक्सीजन की तरह काम करती रही है: गिरीश चंद्र यादव।Don News Express

Don News Express



 किसानों के लिए 'सहकारिता' आक्सीजन की तरह काम करती रही है: गिरीश चंद्र यादव

----------------------------------------

-गांवों में सहकारी बैंक हो या सहकारी साधन समिति ग्रामीणों, किसानों को खाद, बीज, पैसे मुहैया कराने में हमेशा सक्षम रही:डीएम

-------------------------------------

रुद्र प्रताप सिंह

जौनपुर, (तहलका न्यूज नेटवर्क)l रविवार की दोपहर कलेक्ट्रेट परिसर में सहकारी संगोष्ठी एवं एम- पैक्स सदस्यता महाभियान का आयोजन हुआl इसके आयोजक 14 वीं बार को- आपरेटिव बैंक के चेयरमैन व पूर्व एम एल सी कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत व सम्मान कियाl उन्होंने अतिथियों के हाथों सहकारी बैंक की विभिन्न शाखाओं के निदेशकों व कार्यकर्ताओं को सम्मानित करायाl जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने बैंक की महत्ता और इससे किसानों को होने वाले फ़ायदे बताएl पहले सत्र में डीएम श्री चंद्र ने बैंक से जुड़े पदाधिकारियों के साथ तस्वीर भी खिचवाई, कहा कि प्रशासन की तरफ़ से हर सम्भव सहयोग मिलता रहेगाl उन्होंने चेयरमैन कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा सहकारी बैंक के संयोजन को भी सराहाl कहा, यह हमेशा सक्षम रहे हैं शासन से बैंक के लिए योजनाएं लाने मेंl

दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि खेल एव्ं युवा कल्याण राज्य मन्त्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि बचपन से देखता आया हूँ कि किसानों की खेती से जुड़ी खाद- बीज समेत हर जरूरत की पूर्ति सहकारी समितियों और बैंक से पूरी होती रही हैl एक तरह से यह संस्था किसानों के लिए आक्सीजन की तरह साबित होती रही हैl इस दौरान साधन सहकारी समिति के एक सचिव ने नियमित वेतन न मिलने के चलते सचिवों के बच्चों की पढाई और घर संचालन की परेशानी का मुद्दा ज्ञापन के रूप में मन्त्री श्री यादव के सामने प्रस्तुत कर आग्रह किया कि वह सदन में इस मुद्दे को उठाकर सभी कर्मियों को उपकृत करने की कृपा करेंl इसके पहले पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने सहकारी समिति और बैंक से जुड़े कर्मचारियों और किसानों को हो रही सहूलीयतों पर विस्तृत जानकारी दीl

कार्यक्रम बैंक के निदेशकों धनंजय सिंह, अंजना श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्प राज सिंह, प्रिंसिपल डॉ जंग बहादुर सिंह, डॉ सुभाष सिंह, शिक्षक रमेश सिंह, विनोद सिंह टेकारी समेत दर्जनों गणमान्य मौजूद रहे l

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!