जौनपुर- आजमगढ़ जिले की सीमा पर बेसू नदी में तीन मासूम बच्चों शव मिलने से हड़कंप। Don News Express

Don News Express



जौनपुर-  आजमगढ़ जिले की सीमा पर बेसू नदी में तीन मासूम बच्चों शव मिलने से हड़कंप।
दोनों जिलों की पुलिस के बीच क्षेत्राधिकार को लेकर घंटों तक विवाद चलता रहा। 

खेतासराय रविवार शाम करीब 4 बजे चरवाहों ने नदी में कुछ अजीब तैरता देखा। पास जाकर देखा तो होश उड़ गए—तीन छोटे बच्चों के शव पटिया और साड़ी के टुकड़ों में बंधे हुए पानी में अटके थे। उन्होंने शोर मचाया और कुछ ही देर में वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची तो यह मामला और उलझ गया जब सामने आया कि घटनास्थल जौनपुर और आजमगढ़ की सीमा पर है। दोनों जिलों की पुलिस के बीच क्षेत्राधिकार को लेकर घंटों तक विवाद चलता रहा। बाद में खेतासराय पुलिस ने जांच की जिम्मेदारी संभाली। जांच में मृतकों की पहचान विनीता (6), पिंटू (2) पुत्री-पुत्र दिनेश, और सनी (3) पुत्र हरेंद्र बनवासी के रूप में हुई है। तीनों बच्चे आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के कौरा गहनी गांव के निवासी थे।"
बच्ची की नाक पर चोट के निशान थे
जबकि पैरों की उंगलियां रस्सियों से बंधी हुई थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक शव नग्न अवस्था में करीब 15 मिनट की दूरी पर मिला। यह दृश्य किसी भी संवेदनशील इंसान को अंदर से हिला सकता है।"
पुलिस की शुरुआती जांच में खेतासराय थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला बीमारी से हुई मौत का लगता है। परिजनों ने परंपरा के अनुसार शवों को कफन में बांधकर नदी में प्रवाहित किया था।"

फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।तीन मासूमों की दर्दनाक मौत और नदी में मिले इन शवों ने न सिर्फ इलाके में मातम फैला दिया है, बल्कि कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं। क्या यह वास्तव में सिर्फ परंपरा थी या इसके पीछे कोई और राज छुपा है? सच क्या है, यह अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही सामने आएगा।
 

पुलिस का बयान: दिनांक 28.9.2025 को समय करीब 4:00 बजे शाम सूचना मिली कि आजमगढ़ बॉर्डर पर स्थित सोंगर भादो पुलिया के नीचे बेसो नदी में 3 शव बह रहे हैं जिसकी सूचना पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंची तो नदी से तीनों शवों को बाहर निकाला गया शव बच्चों के थे जिसमें से एक बच्ची जिसकी उम्र 6 वर्ष एक लड़का जिसकी उम्र 4 वर्ष तथा एक बच्चा जिसकी उम्र 2 वर्ष है सफेद कफन में लपेटकर बेडशीट में बंधे थे बच्चों के पैर में काला धागा बांधा हुआ है देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नदी में शव का प्रवाह किया हुआ है बरामद तीनो शवो के पहचान के प्रयास किया गया तो ज्ञात हुआ कि तीनों बच्चों के नाम क्रमशः 1- विनीता पुत्री दिनेश उर्फ दीनू मुसहर उम्र 6 वर्ष, 2- पिंटू पुत्र दिनेश उर्फ दीनू मुसहर उम्र 2 वर्ष, 3- सनी पुत्र हरेंद्र मुसहर उम्र 3 वर्ष निवासी कौरा गहनी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ है इनको डेंगू बुखार हुआ था जिससे उनकी मृत्यु कल दिनांक 27.9.2025 को हो चुकी थी जिनका उनके परिजनों द्वारा दाह संस्कार कर आज समय 4:00 बजे भोर में बेसू नदी में प्रवाह किया गया तीनो शबो की शिनाख्त हो चुकी है परिजन को सूचना दिया जा चुका है जो मौके पर आ रहे हैं ।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!