शिया कालेज में मजलिस 17 अक्टूबर को, आयतुल्लाह मौलाना अकीलुल गरवी करेंगे सम्बोधित*
आयतुल्लाह अकीलुल गरवी का आगमन 17 अक्टूबर को
जौनपुर । पूर्व एमएलसी हाजी सिराज मेंहदी और लोकदल के वरिष्ठ नेता मिर्ज़ा जावेद सुल्तान के वालदैन के इसाले सवाब की मजलिस शुक्रवार 17 सितम्बर को रात्रि 7:30 बजे शिया कालेज के सभागार में आयोजित की गयी है । मजलिस को लंदन से आये विश्व विख्यात शिया धर्मगुरु आयतुल्लाह अकीलुल गरवी साहब किबला खिताब करेंगे , वही मजलिस की पेशखानी विख्यात शायर मंज़र भोपाली करेंगे । मजलिस के आयोजको ने सभी मोमनीन से कसीर तादाद में शिरकत की अपील किया है ।
मजलिस की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। आज पूर्व एमएलसी सिराज मेहंदी ने तैयारी का जायज़ा लेते हुए आवश्यक निशा निर्देशक दिया।
इस अवसर पर शिया कालेज के प्रबंधक सै नजमुल हसन नजमी, मिर्जा जावेद सुल्तान, तहसीन शाहिद, डॉ सादिक रिजवी, डॉ अलमदार नज़र, कासिम मेहंदी जावेद, पूर्व सभासद शबी हैदर सदफ आदि उपस्थित रहे।
