कुंभकरर्णीय नींद से जागा स्वास्थ्य महकमा, मां प्रेमा हॉस्पिटल हुआ सील
समाजसेवी राठौर ने सोमवार को डीएम कार्यालय के सामने किया था आत्मदाह का प्रयास, लगाए थे गंभीर आरोप
स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप, मरीज को दूसरे के घर में छिपाए थे डॉक्टर
जौनपुर। जिले के स्वास्थ्य महकमा इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है और हो भी क्यों न जब विभाग पर लगातार नागरिकों के जान के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को समाजसेवी जंगबहादुर राठौर ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीएम कार्यालय के सामने पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया तो मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे बचा लिया। इस दौरान जेबी राठौर ने स्वास्थ्य महकमे पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए यह कहा था कि नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के रसूलाबाद मोहल्ले में मां प्रेमा हॉस्पिटल के नाम से बगैर किसी डिग्री के सुनील नाम का युवक अपने को डॉक्टर बताकर हॉस्पिटल संचालित कर रहा है। यही नहीं यहां पर 2 वर्ष पूर्व एक नाबालिग द्वारा नॉर्मल बच्चे की डिलीवरी के बाद उसे वाराणसी में बेचने का कार्य भी इस हॉस्पिटल द्वारा किया गया था जिसमें कई लोग शामिल थे। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए डीएम डॉ. दिनेश चंद्र व सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह ने जांच के लिए टीम गठित करते हुए मंगलवार को एडिशनल सीएमओ राजीव यादव के नेतृत्व में रसूलाबाद स्थित उस हॉस्पिटल में पहुंचकर जांच की गई तो वहां से कथित डॉक्टर सुनील कुमार फरार हो गया। यही नहीं सूचना मिलने पर उस हॉस्पिटल में जो मरीज ऑपरेशन के बाद भर्ती थे उन्हें भी कुछ ही दूर पीछे एक व्यक्ति के आवास पर वार्ड बनाकर इलाज किया जा रहा था। सूचना मिलने के बाद टीम वहां पर जब पहुंची तो दो मरीज वहां से भागते हुए नजर आए। उनसे जब पूछा गया तो वे कुछ खास जवाब नहीं दे सके। मौके पर पहुंची स्वास्थ्य महकमे की टीम ने देखा कि नीचे एक कमरे में पूरा वार्ड बना हुआ था और डॉक्टर की जांच के सारे उपकरण मौजूद थे। फिलहाल एडिशनल सीएमओ राजीव यादव का कहना है कि पूरे मामले की जांच की रिपोर्ट सीएमओ को सौंप दी जाएगी और उसके बाद जो भी तथ्य सामने आएगा दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से आस-पास के क्षेत्रों में हड़कंप मचा हुआ है। सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद छापेमारी की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, जितने भी अवैध हॉस्पिटल संचालित हो रहे हैं, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर शकरमंडी चौकी प्रभारी कंचन पाण्डेय सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।