उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रती महिलाओं ने तोड़ा व्रत, छठ महापर्व संपन्न।

Don News Express

 उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रती महिलाओं ने तोड़ा व्रत, छठ महापर्व संपन्न



जौनपुर। मड़ियाहूं नगर के चंडिका माता मंदिर के प्रांगण में स्थित तालाब में खड़े होकर मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए आस्था का जन सैलाब उमड़ा रहा। मौसम खराब होने के बावजूद बादलों की बीच सूर्य की पहली किरण का आभास होने पर श्रद्धालुओं ने “छठी मइया की जय” के जयकारों से घाटों को गूंजायमान करते रहे।

छठ महापर्व पर नगर पंचायत ने व्रती महिलाओं के लिए दिव्य व्यवस्था दिया था जिसकी सराहना तालाब पर आने वाले हर श्रद्धालुओं ने किया। उदयीमान सूरज को जल देने के साथ छठ का महापर्व संपन्न हुआ।

 मंगलवार की सुबह व्रती महिलाओं ने पानी में खड़े होकर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया और संतान सुख, समृद्धि व दीर्घायु की कामना की। अर्घ्य देने के बाद व्रती महिलाओं ने जल ग्रहण कर व्रत का समापन किया।

नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना के निर्देशन और अधिशासी अधिकारी चंदन सिंह गौड़ की देखरेख में चंडिका देवी मंदिर के तालाब एवं घाटों पर सफाई, पेयजल, प्रकाश, चेंजिंग रूम, सीसीटीवी कैमरा और सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम के साथ महिला श्रद्धालुओं को रास्ते में किसी प्रकार की तकलीफें न रहे मुख्य मार्ग से लेकर मंदिर तक लाल कारपेट विछवाई गई थी। तालाब के घाटों की बैरिकेडिंग, सफाई और नि:शुल्क चाय एवं पानी की व्यवस्था रही। श्रद्धालुओं में डीएन पांडेय, रिटायर्ड एनम श्रीमती कांति राय, पूर्व विधायक डॉक्टर लीना तिवारी, विधायक डॉक्टर आरके पटेल की पत्नी सुरभि पटेल ने कहा कि इस वर्ष की व्यवस्था पहले से कहीं अधिक दिव्य रही। भारी भीड़ के बावजूद घाटों पर साफ-सफाई और सुव्यवस्थित प्रबंधन के लिए नगर अध्यक्ष को बधाई दिया। मड़ियाहूं के विधायक डॉ आर पटेल ने छठ व्रती महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए नगर पंचायत द्वारा की गई दिव्य व्यवस्था के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस मौके पर कमाल अख्तर फारूकी, पंकज केसरी, लेखपाल प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, पंकज पांडेय, एसडीएम विनय कुमार, मड़ियाहूं इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह, विनोद कुमार जायसवाल, सभासद रिंकू अरविंद कुमार चौरसिया, रवि सोनकर, बबलू सोनकर, राजेंद्र सोनकर, सपा नेता गौरी सोनकर विष्णु दत्त पांडेय मौजूद रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!