छठ महोत्सव के समापन अवसर में कलाकारों ने बिखेरा जलवा

Don News Express

छठ महोत्सव के समापन अवसर में कलाकारों ने बिखेरा जलवा 



सांस्कृतिक कार्यक्रम की रही धूम,परेश सिन्हा की बांसुरी ने लोगों को किया मंत्र मुग्ध 


जौनपुर । एक तरफ जहां लोक आस्था का महापर्व डाला छठ के पावन अवसर  पर भगवान भास्कर को अर्घ देने को लाखों की भीड़ उमड़ी थी वहीं श्रद्धा और भक्ति के वातावरण से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रम ’छठ महोत्सव,में कलाकार अपने कला से उपस्थित जन समूह को भाव विभोर कर रहे थे ।यह दृश्य है मंगलवार शहर के भामा शाह नमामि गंगे घाट का जहां भोजपुरी विकास मंच एवं छठ पूजा समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय छठ  महोत्सव के समापन अवसर का ।

       उक्त अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त न्यायाधीश अजय श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि मनीष मिश्र(डिप्टी रीजनल मैनेजर एस बी आई लाइफ)पूर्व चेयरमैन दिनेश टंडन,दुर्गापूजा महासमिति के संरक्षक निखिलेश सिंह ने कलाकार एवं गायक अवधेश पाठक ,सूर्य प्रकाश मिश्र बल्ला गुरु,राहुल पाठक,सविता पाठक,श्वेता,प्रियांशी,मनोज सोनी कोमल,कुसुम सोनकर,सविता गुंजन,राहुल चंद्रा, सेजल ठाकुर,बांसुरी वादक परेश सिन्हा को स्मृति चिह्न और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया इसके पूर्व मुख्य और विशिष्ट अतिथियों को बुके और स्मृति चिह्न के अतिरिक्त अंगवस्त्रम देकरभोजपुरी विकास मंच की तरफ से सम्मानित किया गया तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुरुआत हुआ।बतादें की सोमवार को उक्त कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रो वंदना सिंह,जिलाधिकारी दिनेश सिंह,पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ,समाजसेवी ज्ञान सिंह,प्रो, पूर्व सदस्य लोक सेवा आयोग आर एन त्रिपाठी ने, डा.अजय सिंह जिलाध्यक्ष भाजपा,अनुराग सिंह  ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया था।कार्यक्रम का संचालन दीपक सिंह ने किया तथा इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुशील श्रीवास्तव,श्रवण जायसवाल,सोमेश्वर केसरवानी, डा अंजना सिंह ,सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना उपस्थित रहे।आयोजन समिति के वरिष्ठ  पत्रकार राजकुमार सिंह,राहुल सिंह,आनंद कुमार सिंह ,गौतम गुप्ता ने सभी आगंतुकों को आभार ज्ञापित किया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!