समीर की रेलवे के आरडीएसओ विभाग में जूनियर रिसर्च इंजीनियर के पद पर हुई नियुक्ति

Don News Express

 जौनपुर (संवाददाता): खेतासराय थाना क्षेत्र के मनीछा गाँव निवासी समीर मुअाज़ की रेलवे के आरडीएसओ विभाग में जूनियर रिसर्च इंजीनियर के पद पर नियुक्ति


होने पर परिवार सहित पूरे गाँव में खुशी की लहर दौड़ गई। गाँव के लोगों ने समीर मुअाज़ को मिठाई खिलाकर बधाई दी और शाल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

इस अवसर पर समीर मुअाज़ ने बताया कि मेरी नियुक्ति रेलवे में जूनियर रिसर्च इंजीनियर के पद पर हुई है, जिसके लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा परीक्षा ली गई थी। चरणबद्ध परीक्षा प्रक्रिया में सफल होकर यह उपलब्धि मिली है। उन्होंने कहा कि मेरी प्रारंभिक शिक्षा गाँव के मदरसा और एडेन् पब्लिक स्कूल में पाँचवीं तक हुई, इसके बाद दिल्ली से हाई स्कूल और अलीगढ़ से डिप्लोमा, बी-टेक और एम-टेक की शिक्षा पूरी करने के बाद मैंने नौकरी के लिए प्रयास किया, और अल्लाह तआला ने मुझे सफलता दी।

समीर ने कहा कि बहुत से लोग संसाधनों की कमी का रोना रोते हैं, जबकि आर्थिक तंगी के बावजूद शिक्षा प्राप्त करने के कई साधन मौजूद हैं। जो लोग अपने समय को बेकार बातों में गँवाते हैं, वे अपनी किस्मत को दोष देते हैं, जबकि इतिहास गवाह है कि मेहनत करने वाले कभी मायूस नहीं होते। जब तक हमारे अंदर खुद को साबित करने का जज़्बा नहीं होगा, तब तक सफलता संभव नहीं है। आज के दौर में बिना आर्थिक संसाधनों के भी इंटरनेट जैसे माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में सफलता पाई जा सकती है।

उन्होंने कहा कि जब तक हमारे अंदर कुछ पाने का लक्ष्य नहीं होगा, हम आगे नहीं बढ़ सकते। मेरे बड़े भाई डॉ. नजमुद्दीन नदवी ने मेरी शिक्षा में हर कदम पर मार्गदर्शन दिया, वहीं मेरे माता-पिता की दुआओं से यह सफलता संभव हो पाई है।

गाँव मनीछा के निवासी और अखिल भारतीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय सचिव एवं असम प्रभारी इकबाल अहमद ने कहा कि यह पूरे गाँव के लिए गर्व की बात है कि हमारे गाँव के एक युवक की रेलवे में नियुक्ति हुई है। उम्मीद है कि समीर मुअाज़ अपनी योग्यता और मेहनत से रेलवे में उत्कृष्ट कार्य करेंगे और गाँव व क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि समीर मुअाज़ की लगन और परिश्रम से मिली सफलता गाँव के अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा बनेगी।

नौशाद अहमद एडवोकेट ने कहा कि गाँव के कई बच्चे दिशा विहीन हैं, लेकिन जब समीर मुअाज़ जैसे बच्चे किसी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं तो खुशी की कोई सीमा नहीं रहती। बिना शिक्षा के कुछ संभव नहीं है, इसलिए बच्चों और अभिभावकों को शिक्षा के महत्व को समझना चाहिए।

सराज अहमद प्रधान ने कहा कि समीर मुअाज़ की सफलता से पूरा गाँव गौरवान्वित है। जब गाँव का कोई युवक किसी ऊँचे पद पर पहुँचता है, तो दूसरों में भी उत्साह और प्रेरणा जागृत होती है।

इस अवसर पर नियाज़ अहमद, लईकुज़्ज़मां, खुर्शीद, जावेद, हकीमुद्दीन, सक़लैन, डॉ. निज़ामुद्दीन, पत्रकार औरंगज़ेब खान, शाहिद आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

गाँव के लोगों ने समीर मुअाज़ के पिता हिसामुद्दीन और बड़े पिता अमीनुद्दीन को भी बधाई दी और समीर के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!