मिशन रिमूव करप्शन के संचालक एवं हिंदुस्तान मानवाधिकार के राष्ट्रीय महासचिव ने ,जनहित में पुलिस अधीक्षक,जिला यातायात प्रभारी पुलिस ,और कई थाना प्रभारियों को पत्र लिख कर,जिले में सवारी ढोने वाले अवैध,कागज विहीन और डग्गामार वाहनों के प्रति चिन्ता जताई है और इसपर अंकुश लगाने को कहा है।, श्री वक़ार हुसैन ने लिखा है कि हमारी सड़कों पर सैकड़ों कागज विहीन और डग्गामार वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है,विशेष कर बैटरी वाहन,जिनकी क्षमता अधिकतम चार सवारी बैठने की होने के बावजूद,8 से 9 तक ठूस लेते है,जो थोड़े से बैलेंस या सड़क के ऊंचे नीचे होने पर पलट सकते हैं,और कई बार दुर्घटनाएं हो भी चुकी हैं। चिन्ता इस बात की भी है कि कमसिन बच्चे भी इन गाड़ियों को चलाते पाए गए है।
इसी प्रकार ईंट भट्टे पर लगे हुए दर्जनों अवैध डग्गामार और कागज विहीन ट्रैक्टर सड़कों पर बेखौफ धड़ल्ले से दौड़ते हुए देखे जाते हैं,जिन्हें दौड़ाने वाले अक्सर भट्ठों पर काम करने वाले मजदूर और लड़के होते है,और अक्सर के पास तो लाइसेंस भी नहीं होता है। कितनी बार इन ट्रैक्टरों ने रास्ता चलते लोगों को कुचल डाला है।
परन्तु अफसोस कि हमारी पुलिस की सारी सक्रियता और रुचि केवल दो पहिया वाहनों की चेकिंग में ही देखी जाती है।
श्री वकार ने पुलिस अधिकारियों को जनहित में इस विषय पर गंभीरता पूर्वक ध्यान देने,और इस संबंध में अधिनस्थों को उचित दिशा निर्देश देने को कहा है।