जौनपुर:पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर अवैध धन उगाही हो रही है:वक़ार हुसैन।

Don News Express

 जौनपुर क्या भ्रष्टाचार की लानत से देश के लोगों को कभी मुक्ति मिल सकती है,या इसे केवल कागज पर ही भ्रष्टाचार मुक्त दिखा कर सरकारें अपनी पीठ थपथपाती रहेगी।,, इन शब्दों के साथ मिशन रिमूव करप्शन के संचालक  एवं हिंदुस्तान मानवाधिकार के राष्ट्रीय महासचिव ने देश के राष्ट्रपति , विदेश  मंत्रालय,उत्तर प्रदेश के राजपाल,पुलिस महानिदेशक, सीबीआई लखनऊ और पुलिस अधीक्षक जौनपुर को पत्र लिख कर उन से पासपोर्ट आवेदकों,पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर धन उगाही का आरोप लगाया


है ,साथ ही पुलिस द्वारा वेरिफिकेशन के नाम पर धन उगाही की शिकायत की है।

शीर्ष अधिकारियों को भेजे गए पत्र में बताया कि करीब दो दशक पूर्व इसी बात की शिकायत उन्होंने देश के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ ए पी जे कलाम जी से की थी, जिस शिकायत पर 6 पुलिस और कई एल आई यू  अधिकारियों को दोषी पाया गया था, असमय जब यह समाचार कई प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने प्रकाशित किया तो लोगों को विश्वास हो चला था कि उन्हें पासपोर्ट के लिए अब  इस जिल्लत और भ्रष्टाचार से निजात मिल जाएगी,मगर ऐसे नहीं हुआ। पासपोर्ट आवेदकों को  किसी  अपराधी  की तरह थानों के दहशत भरे माहौल में  वेरिफिकेशन  के नाम  पर मुंह मांगी रकम देने को बाध्य किया जाता है, जबकि रिनिवल आवेदकों के लिए पुलिस वेरिफिकेशन भी अनिवार्य नहीं है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!