*कफ सिरप कांड पर सियासत तेज धनंजय सिंह बोले CBI जांच ही उजागर करेगी सच.
जौनपुर। *कोडीन कफ सिरप की तस्करी के मामले में आरोपी अमित सिंह टाटा की गिरफ्तारी के बाद जिले से लेकर राजधानी तक गरमाहट साफ महसूस की जा रही है।* पुलिस की कार्रवाई के बीच यह पूरा प्रकरण अब राजनीतिक रंग भी पकड़ चुका है। तरह–तरह के आरोप और बयानबाज़ी के बीच *पूर्व सांसद धनंजय सिंह का फेसबुक संदेश शनिवार को खूब सुर्खियों में रहा।*
धनंजय सिंह ने कहा कि कफ सिरप मामले को लेकर उनके राजनीतिक विरोधियों ने *पत्रकारों को गुमराह कर झूठ फैलाने की कोशिश की है। उनका आरोप है कि यह पूरा प्रकरण काशी/वाराणसी क्षेत्र से जुड़ा है और इसी आधार पर कांग्रेस सहित कुछ दलों के नेता प्रधानमंत्री की छवि खराब करने की साज़िश में जुटे हैं।*
उन्होंने साफ कहा कि राज्य सरकार इस मामले की विभिन्न एजेंसियों से गहन जांच करा रही है और सत्य जल्द सामने आएगा। *मगर यह मामला अंतर्राज्यीय होने के कारण, उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से CBI जांच की मांग की है ताकि वास्तविक दोषियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित हो सके और “अनर्गल आरोपों व झूठी खबरों” पर रोक लगे।*
*धनंजय सिंह ने यह भी कहा कि वह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिख रहे हैं* जिसमें वह बताएंगे कि कैसे कुछ लोग भ्रामक खबरें चलवाकर राज्य सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।
कफ सिरप तस्करी का यह मामला पिछले कई दिनों से सुर्खियों में है। पुलिस जांच जारी है, बयानबाज़ी तेज है और सियासत लगातार गरमा रही है। *एक ओर विपक्ष सरकार पर सवाल उठा रहा है, तो दूसरी ओर ruling camp इस प्रकरण को “झूठा नैरेटिव बनाकर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश” बता रहा है।*
फिलहाल, सच क्या है यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा, लेकिन इतना तय है कि कफ सिरप कांड ने जौनपुर से लेकर लखनऊ और दिल्ली तक राजनीति में हलचल मचा दी है और आने वाले दिनों में यह मामला और भी तूल पकड़ सकता है।

