जौनपुर:शाह का पंजा इमामबाड़ा की ज़मीन पर रोड निर्माण रोका गया।वक्फ की जमीन पर निर्माण का है आरोप।Don News Express

Don News Express

 



 शाह का पंजा इमामबाड़ा की ज़मीन के पर रोड निर्माण रोका गया।वक्फ की जमीन पर निर्माण का है आरोप।                         जौनपुर ऐतिहासिक इमामबाड़ा शाह का पंजा (बाबूपुर )थाना जाफराबाद में जहां 20 रमजान को पूरे शहर के शिया समुदाय के अजादार  हजरत अली अलैहिस्सलाम की शहादत की याद में जुलूस निकालकर यहां आते है और मग़रिब की नमाज इमामबाड़े की जमीन पर बा -जमात होती है नमाज़ के बाद यहाँ लोग रोज़ा इफ्तार करते है।। वहां पर एक रास्ते का निर्माण हो रहा है जिसको लेकर शिया समुदाय में काफी आक्रोश है और इन लोगों का कहना है कि यह जमीन शाह के पंजे इमामबाड़े में वफ्फ है और कुछ लोगों की मिली भगत से यहां पर सड़क निर्माण का कार्य हो रहा है। वही मुत्तवली  तहसीन शाहिद  (सभासद भाजपा ) का कहना है कि इस मामले की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर डीएम- एसपी को पत्र व जनसुनवाई पर की   गई है।।।                       

 रविवार को अंजुम हुसैनिया के अध्यक्ष सकलैन हैदर खान "कंम्पू" ,पूर्व सभासद शाहिद मेंहदी, आरिज़ ज़ैदी,फरमान हैदर,सहित अन्य लोगो ने सड़क निर्माण का विरोध करते हुए कहा कि राजस्व की टीम नाप कर दे यदि भूमि सरकारी या अन्य किसी की हो तो निर्माण करा सकता है लेकिन ये भूमि इमामबाड़े पर वक्फ है तो निर्माण नही हो सकता है बिना वक्फ बोर्ड की इजाज़त से क्योकि ये धार्मिक मामला है। । फिलहाल मौके पर थाना अध्यक्ष जाफराबाद श्रीप्रकाश शुक्ला अपनी फोर्स के साथ पहुंचे और उन्होंने दोनों पक्षों से बात करने के बाद एक सप्ताह का समय दिया है कि राजस्व के कर्मचारी यहां पर आकर नाप करेंगे और जो सही होगा  उसके हिसाब के साथ ही आगे की कार्रवाई की जाएगी फिलहाल दोनों पक्ष मान गए।।                                  
फ़ाइल फोटो: 20 रमज़ान को नमाज़ के समय की---



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!