जौनपुर: पंचम अं
तर्राष्ट्री य योग दिवस के अवसर पर टीडी डिग्री कॉलेज में माननीय राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव, जिलाधिकारी अरविन्द मल्लपा बंगारी, पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा के साथ जनपद के अधिकारियों, छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट एवं बड़ी संख्या में लोगों ने योगाभ्यास किया।
इस अवसर पर पतंजलि योग प्रशिक्षक अचल हरिमूर्ति एवं आचार्य जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा योगाभ्यास कराया गया।
माननीय राज्यमंत्री ने योग से होने वाले फायदे के बारे में बताते हुए कहा कि योग से हमारा मन व शरीर स्वस्थ रहता है उन्होंने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 21 जून 2015 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रारंभ किया गया तब 84 देशों में इसको मनाने का काम किया। आज इस योग को पूरी दुनिया मनाने का काम कर रही है। तभी से प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंजारी ने योगाभ्यास करने आए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि योग हमारे देश ने पूरी दुनिया का योग की शिक्षा एवं उनके महत्व को बताया है योग से हमारा मन शरीर एवं मस्तिष्क स्वस्थ रहता है निरंतर योग करने से हम जीवन पर्याप्त निरोगी बने रहे सकते हैं। योग हमारे जीवन को नई ऊर्जा एवं दिशा प्रदान करता है। योग मन मस्तिष्क को संतुलित रखता है और स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन हमें योग करना चाहिए। स्वस्थ भारत के निर्माण में योग एक अचूक मंत्र है। योग भारत की प्राचीन परम्परा रही है और ऋषि मुनियो के द्वारा भी योग की शिक्षा दी जाती थी और प्राचीन ग्रथों में भी योग के महत्व के बारे मंे उल्लेख है। उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि योग को अपनी नियमित दिनचर्या में शामिल करें अंत में जिलाधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कारागार के अन्दर निरुद्ध बन्दियों के समूह को कराया गया योगासन
पंचम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 08.30 बजे से 09.30 बजे तक कारागार के अन्दर निरुद्ध बन्दियों के समूह में किया गया, जिसमें आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के योग प्रशिक्षक जितेन्द्र प्रताप सिंह व पतंजलि समिति के योग प्रशिक्षक डा0 ध्रुवराज योगी के द्वारा बन्दियों में योगासन व विभिन्न प्रकार के प्राणायाम करवाये गये साथ ही बन्दियों को योग के माध्यम से नैतिक एवं आध्यात्मिक विकास का ज्ञान भी दिया गया। इस पंचम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला कारागार के जेल अधीक्षक अवधेश कुमार मिश्र, प्रभारी जेलर राम प्रताप प्रजापति, उप कारापाल सुनील दत्त मिश्र एवं वरिष्ठ सहायक खलीफ अहमद साथ ही रत्नेश पाण्डेय जेल वार्डर व आर्ट ऑफ लिविंग के वालेंटियर रामकृपाल, निशान्त, पंतजलि समिति के कुलदीप योगी, मनीष योगी सहित कारागार के अन्य कर्मचारियों द्वारा भी योग कार्यक्रम में भाग लिया गया। जेल अधीक्षक द्वारा आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद का ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया गया। उक्त जानकारी अधीक्षक जिला कारागार ने दी।
No comments: