*युथ इन एक्शन के तत्वाधान में वृक्षारोपण व संगोष्ठी का आयोजन*
जौनपुर। बृहस्पतिवार को इन्द्रपति शिक्षण- प्रशिक्षण संस्थान जफराबाद के सभागार में युथ इन एक्शन की संगोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संयोजक श्री शतरुद्र जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. गौरव प्रकाश जी उपस्थित रहे।
संगोष्ठी का विषय पर्यावरण के प्रति सामाजिक चेतना और समाज में न्यायपालिका, कार्यपालिका और विधायिका का योगदान था। सैकड़ो युवाओं की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ वृक्षारोपण से किया गया, जिसमें मुख्य व विशिष्ट अतिथि ने वृक्षों का रोपण किया। उसके तत्पश्चात शतरुद्र जी ने संगोष्ठी में उपस्तिथ सभी युवाओं को संबोधित करते हुए राष्ट्र सेवा के लिये व वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया। अगले पूरे माह " क्लीन यूथ" के नाम से सम्पूर्ण देश में वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस अवसर पर शतरुद्र जी का जन्मदिन होने के उपलक्ष्य में केक भी काटा गया। विशिष्ट अतिथि द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुए मेडिकल कैम्प लगाने का सुझाव भी दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक राहुल सिंह ने किया। स्वागत जिला सचिव आलोक सिंह एवं संचालन सौरभ सिंह 'विक्की' द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ.हरेंद्र देव सिंह, संजय यादव, अमित सिंह,डॉ. उदय नारायण सिंह, अखिलेश त्रिपाठी, आशुतोष यादव, विशाल सिंह, छत्रशाल सिंह ' रिशु' , ऋषि प्रकाश सिंह, अनुज सिंह ,अनूज चंदेल , अजय यादव ,विवेक सिंह 'बच्चा' आदि उपस्थित रहे।
No comments: