जौनपुर :आज टीडी इंटर कॉलेज मैं संस्था की पत्रिका वल्लरी का विमोचन मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने किया इस मौके पर उन्होंने
कहा कि छात्र - नौजवान परिवर्तन का वाहक होता है आदिकल से अबतक यदि आप दृष्टि पात करेगे तो परिवर्तन हमेशा युवावर्ग के कंधो पर सवार हो कर आया है । त्रेता
युग में जब पृथ्वी राक्षसो के अत्याचारों से त्राहिमाम कर रही थी तब युवा राम और लक्ष्मण ने राक्षसों का बध करके पृथ्वी पर शांति स्थापित की थी , द्वापर युग में कंस के अत्याचारों से मुक्ति युवा कृष्ण ने दिलाई थी , अत्याचारी धनानंद से मुक्ति के लिए आचार्य चाणक्य ने युवा चन्द्रगुप्त को आगे किया , हिंदुस्तान के स्वतंत्रता आंदोलन पर दृष्टि पात करेगें तो एक नहीं हजारों उदाहरण मौजूद है जहां युवाओं ने अपने प्राणों का न्योछावर किया है । चंद्रशेखर आजाद , भगत सिंह , राजगुरु , सुखदेव ,अशफाक उल्ला खां जैसे अनेकों नाम है । आजादी के बाद हिंदुस्तान का सबसे बड़ा आंदोलन जो आपातकाल के समय में हुआ उसमे सबसे बड़ा योगदान छात्रों - नौजवान का था ।
श्री शुक्ल ने कहा आज तो देश आजाद है किन्तु फिर भी देश के युवाओं पर एक महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व है कि पुनः हिंदुस्तान को विश्व गुरु बनाने का जो सपना देश के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देखा है उसको पूरा करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान करें । प्रदेश प्रवक्ता ने छात्रों एवं विद्यालय प्रबंधन का आवाहन किया कि महामानव स्वर्गीय तिलकधारी सिंह को साक्षी मानकर आज प्रतिज्ञा ले कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा चलाए जा रहे जल संचय अभियान में अपना योगदान करेगें । जल संचय के अभियान को भी स्वच्छता अभियान की तरह जन आंदोलन बनाने में अपना योगदान प्रदान करें ।
No comments: