सदस्यता अभियान के तहत एक भव्य बैठक का आयोजन ।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जौनपुर की ओर से कजगाँव में जिला उपाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा व ,सदस्यता प्रमुख श्री अबरार शाह जी के गाँव मे किया गया बैठक की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष श्री मो.साकिब जी ने किया ,इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ,हम सबके के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैदर अब्बास चाँद व प्रदेश मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा कमल कुमार जैन ने सबका मार्गदर्शन किया व उत्साह बढ़ाया ।।इस अवसर पर भारी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगो ने सदस्यता ग्रहण की व भाजपा की व हम सबके आदरणीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी की योजनाओं से अवगत हुए व बहुत प्रभावित हुए
बैठक में मुख्य रूप से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के समस्त देवतुल्य कार्यकर्ता व पाधिकारियों भाग लिया जिसमे मो,साकिब जी ज़िला अध्यक्ष ,ज़िला उपाध्यक्ष श्री अज़हर गुलाब जी , ज़िला मंत्री श्री अफसर जी ,जिला उपाध्यक्ष वकील ज़िला मंत्री श्री डॉ बादशाह रिज़वी जी , ज़िला कोषाध्यक्ष श्री असीम अली जी , खेता सराय मंडल उपाध्यक्ष शाहिद जी , जाफराबाद मंडल अध्यक्ष इरशाद,बक्शा मंडल अध्यक्ष अली अकबर जी ,खुटहन मंडल अध्यक्ष असदुल्लाह खान ,गभीरन मण्डल उपाध्यक्ष शहनवाज अंसारी जी व जिला महामंत्री नजमी जौनपुरी जी उपस्थित रहे
अंत मे बैठक की सफलता व बैठक में आये हुए सभी मेहमानों का जिला अध्यक्ष मो,साकिब जी ने आभार व्यक्त किया।
No comments: