गरीब बेसहारा को शिक्षित करने का लिया हूं संकल्प : अशोक सिंह
जिले में कई स्थानों पर धूमधाम से मनाया गया समाजसेवी का जन्मदिन
जौनपुर।
वरिष्ठ समाजसेवक, उद्योगपति व सदर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी अशोक सिंह ने स्कूली बच्चों के बीच उनको स्कूली सामग्री का उपहार देकर अपना जन्मदिन मनाया। जिले से लेकर मुंबई तक विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अशोक सिंह का जन्मदिन मनाने के लिए धार्मिक सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर गरीब बेसहारा लोगों की मदद कर आपसी सद्भाव की मिसाल कायम की।
युवा सुधार मंच द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया जिसमें बाबा धर्मपुत्र अशोक, प्रदीप यादव, गायक पंकज सिन्हा, सनी सिंह और सत्येंद्र सिंह शामिल थे। इसी तरह मुंबई स्थित कार्यालय की इंचार्ज मिस सालिनी सिंह ने उनका जन्मदिन मनाया। बाद में मैरी इंग्लिश स्कूल भांडुप में स्टॉफ मेंबर्स ने स्कूल इंचार्ज मिसेस मोनिका यादव के संयोजन में जन्मदिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मैरी एन्न इंग्लिश स्कूल में बच्चों को स्कूली सामग्री तथा भांडुप में सिंह के समर्थकों रवि थाटे आदि द्वार मिलिंद नगर रहवासी संघ के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को स्कूली सामान और टिफिन बॉक्स का वितरण किया गया।
इस मौके पर अशोक सिंह ने कहा कि जिस जगह बच्चों को विद्यालय में आने के लिए भारी-भारी फीस चुकानी पड़े वहां गरीब जरूरतमंद विद्यार्थी पहुंच ही नहीं पाते इसलिए भांडुप जैसे पिछड़े इलाके में उन्होंने इस विद्यालय का संचालन शुरु किया। यहां के मध्यम व निम्न वर्ग के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। मैं चाहता हूं कि ये बच्चे शून्य से शिखर तक पहुंचें क्योंकि मैं इनकी पीड़ा जानता हूं। यही कारण है कि मैं किसी बड़े होटल रिसॉर्ट या दूसरी जगह पर जन्मदिन नहीं मनाता। सिंह ने कहा कि इसके साथ-साथ मेरे ध्यान में एक और बात है कि जन्मदिन पर यह भी देखें कि हमने पिछले साल किस तरह से काम किए। कौन सा संकल्प लिए थे। कौन से काम किए वो काम पूरे हुए या नहीं, अब अगले साल में कौन सी रचनात्मक योजनाओं पर काम करूंगा जिससे समाज का भला हो।
इसी क्रम में सामाजिक संस्था जन-गण-मन के संरक्षक एवं उद्योगपति अशोक सिंह का 52वां जन्मदिन मनाया गया। यह आयोजन संस्था की तरफ से नगर के वाजिदपुर तिराहे के पास स्थित एक होटल में किया गया। इस मौके पर संस्थापक/अध्यक्ष असलम शेर खान सहित उपस्थित सभी लोगों ने केक काटा एवं एक-दूसरे को खिलाते हुये श्री सिंह के दीर्घायु की कामना किया। इस अवसर पर शकील मुमताज, हसनैन कमर दीपू, विजयलक्ष्मी यादव, रूबी साहू, रामजी जायसवाल, सत्या सिंह, प्रदीप यादव, सत्येन्द्र सिंह, जफर मसूद, शहाबुद्दीन, संजीव यादव, संतोष कुमार, अरशद कुरैशी, समीर असलम, श्रीकांत श्रीवास्तव एडवोकेट सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments: