विश्व हिन्दू परिषद का मुख्य कार्य हिन्दू एकत्रीकरण एवं सामाजिक समरसता का है - अम्बरीष जी
मुंगराबादशाहपुर के सार्वजनिक इंटर कॉलेज में काशी प्रान्त की दो दिवसीय बैठक का हुआ शुभारम्भ । मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) । स्थानीय नगर के प्रयागराज मार्ग पर स्थित सार्वजनिक इंटर कॉलेज के प्रांगण में विश्व हिन्दू परिषद काशी प्रान्त की प्रान्तीय बैठक शुक्रवार को अपरान्ह दो बजे प्रारम्भ हुयी । बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के क्षेत्र संगठनमंत्री अम्बरीष जी ने कहा की विश्व हिन्दू परिषद का कार्य समूचे देश में हिन्दू एकत्रीकरण के साथ समाज में समरसता का भाव पैदा करना है । उन्होंने कहा कि जब इस देश का विशाल हिन्दू समाज एकत्र होगा तो उसमें सामाजिक समरसता का भाव उत्पन्न करना बहुत ही आवश्यक है । क्योंकि आज का हिन्दू समुदाय विभिन्न जातियों पंथों में बट गया है , सभी जातियों एवं पंथों के बीच जो आपस का भेद है विश्व हिन्दू परिषद उसी को मिटाकर हिन्दू समाज के एकत्रीकरण के लिए कार्य कर रहा है । अभी हमें इस दिशा में बहुत कुछ करना बाकी है । बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रान्त के प्रचारक रमेश जी ने कहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विश्व हिन्दू परिषद दोनों का एक ही उद्देश्य है कि हमारे देश का जो हिन्दू समुदाय आपस में बटा हुआ है उसका एकत्रीकरण हो और उसमें सामाजिक समरसता का भाव पैदा हो । जिससे समूचे विश्व में भारत एक महाशक्ति के रूप में अपनी पहचान बना सके । बैठक में काशी प्रान्त के सभी पदाधिकारी गण , काशी प्रान्त के सभी जिलों के समस्त पदाधिकारी गण काशी प्रान्त के संगठन मंत्री मुकेश जी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे । बैठक के प्रथम सत्र का शुभारम्भ भगवान श्री राम जी एवं अशोक सिंघल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन पर किया गया । दो दिवसीय बैठक आठ सत्रों में चलेगी । रविवार को बैठक का समापन विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय चम्पत राय जी द्वारा किया जाएगा ।
No comments: