मॉब लीनचिंग के शिकार सर्वाधिक अल्पसंख्यक व दलित समाज रहा:आरिफ हबीब।Don News Express
मोब लीनचिंग के विरुद्ध देश भर में न्यायप्रिय लोगो का गुस्सा जगज़ाहिर हो चुका है।आज जौनपुर में भी बड़ी संख्या में लोगो ने प्रदर्शन कर अपनी प्रतिक्रिया दी।
मुस्लिम युथ ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष व मरकजी सीरत कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष आरिफ़ हबीब ने कहाकि एक रिपोर्ट के मुताबिक मोब लीनचिंग के शिकार सर्वाधिक अल्पसंख्यक व दलित समाज रहा है।
श्री हबीब ने कहाकि ये धार्मिक उन्माद को बढ़ावा देने वाला है,कभी गाय के नाम पर कभी जयश्रीराम या अन्य कोई नारा ज़बरदस्ती लगाने के नाम पर हत्या या पिटाई किसी धर्म,जाति के लोगो की हत्या नही है बल्कि मानवता की हत्या है, भारत मे विविधता व धर्म निरपेक्षता की हत्या है।
ऐसी घटनाओं ने हमे विश्वपटल पर शर्मिंदा किया है।मोब लीनचिंग की घटनाओं पर प्रभावी लगाम नही लगाई गई व दोषियों के विरुद्ध कड़ी कारवाई नही हुई जिससे घटनाओं में वृद्धि होती जा रही है।ऐसी घटनाओं ने सेकुलरिज्म को संविधान की किताबों में क़ैद करने की असफल कोशिश की है।
भारत विविधता में एकता का आभूषण है,हमारी राष्ट्रीय एकता व अखंडता को खंडित होने से बचाने के लिए और विश्वपटल पर शर्मिंदगी से बचने के लिए इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगा कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कारवाई की ज़रूरत है।
जौनपुर की न्यायप्रिय जनता की तरफ से हम केंद्र सरकार से मांग करते है कि तबरेज़ अंसारी सहित जितने भी लोग मोब लीनचिंग के शिकार हुए है उनके साथ न्याय किया जाए।
No comments: