जौनपुर: आज वाराणसी ज़ोन के अपर पुलिस महानिदेशक ब्रज भूषण ने कहा है, कि जोन के सभी जिलों में हिस्ट्रीशीटरो, माफ़िया गैंग चलाने वाले जो लगातार गैरकानूनी कार्यो में लिप्त है। उनकी फिर से एक बार स्क्रीनिंग कर उन्हें शीघ्र ही जेल भेजा जायेगा।ऐसे असामाजिक तत्व जो पर्दे के पीछे से अपना गैरकानूनी काला कारोबार संचालित कर रहे है , उन्हें चिन्हित कर उनके साथ ही उनके आकाओं को भी जेल भेजा जायेगा , जिनके इशारे पर ये सब खेल चल रहा है ।साथ ए डी जी वाराणसी ज़ोन ब्रज भूषण आज जिले के पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की मीटिंग के बाद हमारे प्रतिनिधि से वार्ता किये। और उन्होंने कहा कि ऐसे फरार अपराधी जो हार्डकोर की श्रेणी में आते है , उनकी लोकेशन के लिए सर्विलांस यूनिट लगातार कार्य कर रही है। उनके घर परिवार के साथ ही उनके हर मिलने जुलने वालो पर भी सख़्त निग़ाह रखी जा रही है। शाम करीब 3:00 बजे वे सीधे नगर कोतवाली थाना पहुंचे और उन्होंने बैरक ,माल खाना, बंदी ग्रह,सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया, गंदगी पाए जाने पर उन्होंने सफाई करने की हिदायत दी। इस मौके पर एसपी विपिन कुमार मिश्रा एसपीीीी ग्रामीण संजय रा सीओ सिटी निपेंद्र कुमार कोतवाल पवन उपाध्याय सहित अन्य मौजूद थे.
Jaunpur:ADG ज़ोन ने किया कोतवाली का निरीक्षण ,बोले माफियाओं की खैर नही।Don News Express

Tag:
No comments: