sponsor

sponsor

Slider

Theme images by kelvinjay. Powered by Blogger.

Recent Tube

Jaunpur

Lucknow

Azamgarh

Varanasi

Prayagraj

Entertainment

» »Unlabelled » रसूले खुदा की बेटी के रौज़े के पुनर्निमाण की उठी मांग,निकला जुलूस हुआ मातम।Don News Express



 जन्नतुलबकी की याद में निकला अलम का जुलूस

रसूले खुदा की बेटी के रौज़्ो के पुनर्निमाण की उठी मांग


जौनपुर। नगर के हमाम दरवाजा स्थित नासिरिया अरबी कॉलेज में बुधवार को जन्नतुलबकी की याद में मजलिस के बाद अलम का जुलूस निकाला गया जो अपने कदीम रास्ते से होता हुआ इमामबाड़ा कल्लू मरहूम पहंुचा जहां मौलाना सैयद आबिद रज़ा ने तकरीर कर सऊदी हुकूमत द्वारा जन्नतुलबकी के रौजे को ढहाये जाने की निंदा किया। इससे पूर्व नासिरिया अरबी कॉलेज में मजलिस को खेताब करते हुए मौलाना महफूजुल हसन खां ने कहा कि सऊदी अरब हुकूमत द्वारा रसूले खुदा हजरत मोहम्मद स.अ.व. की इकलौती बेटी जनाबे फातमा जहरा व सहाबियों के रौजे व मजारों को सौ साल पहले तोड़कर सभी के जज्बातों व दिलों से खेलने का काम किया था इसी के विरोध में हर साल आज ही के दिन हम लोग पूरी दुनिया में इसका एहतेजाजी जुलूस निकालकर भारत सरकार से ये मांग करते हैं कि वोह सऊदी हुकूमत से वार्ता कर पुन: रसूले खुदा की बेटी फातमा जहरा स.अ. के रौजे को बनवाने का काम करे। इस मौके पर अंजुमनों ने नौहा मातम कर कर्बला के शहीदों को भी याद कर उन्हें पुरसा दिया गया। अंत में शबीहे अलम क ो जनाबे सकीना के ताबूत से मिलाया गया जिसे देखकर लोगों की आंखे नम हो गर्इं। इस मौके पर हजारों लोग मौजूद रहे।

«
Next
Newer Post
»
Previous
Older Post

No comments:

Leave a Reply