sponsor

sponsor

Slider

Theme images by kelvinjay. Powered by Blogger.

Recent Tube

Jaunpur

Lucknow

Azamgarh

Varanasi

Prayagraj

Entertainment

» »Unlabelled » नये अमेरिकी राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रम्प, अगले साल बांग्लादेश की सत्ता में फ़िर लौट सकती हैं शेख हसीना! Don News Expres


 नये अमेरिकी राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रम्प, अगले साल बांग्लादेश की सत्ता में फ़िर लौट सकती हैं शेख हसीना! 

----------------------------------------

-ट्रम्प के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने और कमला हैरिस की पराजय से भारत का लेफ़्ट लिबरल इको सिस्टम हुआ हताश, अब मोदी का 'युद्ध, नहीं, बुद्ध का समय' वाला रूस में दिया गया संदेश पकड़ेगा रफ़्तारl

-नये साल 2025 में रूस- युक्रेन युद्ध रुकने और इजराइल - ईरान के बीच शुरू हुआ युद्ध भी पड़ेगा मन्दl बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मो. युनुस की हालत भी हुई त्रिशंकु सरीखी, वहां की अर्थ व्यवस्था भी बदलेगी! 

-अपने चुनाव प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी हिंदुओं से किया था वायदा: यदि मुझे जीत मिली तो अमेरिका, भारत ही नहीं, दुनिया के किसी भी देश में रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा की जाएगीl'

----------------------------------------

-कैलाश सिंह-

राजनीतिक संपादक

----------------------------------------

नई दिल्ली/ कोलकाता, (तहलका विशेष)l अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव का असर दुनिया के सभी विकासशील देशों पर होता है, खासकर एशियाई देशों पर तो सर्वाधिक पड़ता है l वहां हुए चुनाव प्रचार के अंतिम चरण, नवम्बर महीने के पहले हफ़्ते में डोनाल्ड ट्रम्प और कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर होने की खबर से भारत का लेफ़्ट लिबरल इको सिस्टम कमला की जीत को लेकर खासा उत्साहित था, लेकिन उनकी उम्मीद पर डोनाल्ड की जीत ने पानी फेर दिया, वहीं राष्ट्रवादी और विकास की सोच रखने वालों की उम्मीद को पंख लग गए l

ठीक इसी तरह पाकिस्तान के मंसूबे भी पीओके और बांग्लादेश को लेकर जो थे वह भी ध्वस्त हो गएl बिना प्रधानमन्त्री वाले बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मो. युनुस की स्थिति त्रिशंकु सरीखी हो चली हैl उनकी टीम भी हताशा के आगोश में आ गईl वहां के हिन्दू समेत अन्य अल्पसंख्यकों में खुशी व्याप्त होने की खबर मिल रही है, क्योंकि ट्रम्प ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान अमेरिकी हिंदुओं से वायदा किया था कि मुझे जीत मिली तो अमेरिका, भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में रहने वाले हिंदुओं को सुरक्षा मिलेगीl डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिकी राष्ट्रपति पद पर दोबारा कार्य भार जनवरी 2025 में सम्भालेंगे l अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो नये साल में एक बार राष्ट्रपति रह चुके डोनाल्ड ट्रम्प के दोबारा सत्ता सम्भालने के बाद दुनिया के 'कूटनीतिक गलियारे' में बड़ा बदलाव नज़र आयेगा l 

कूटनीतिक विशेषज्ञों और राजनीतिक विश्लेषकों को जो सम्भावना नज़र आ रही है उसके संकेत भारत- बांग्लादेश को लेकर सबसे पहले मिलेंगेl बीते पांच अगस्त को बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के दौरान भारत में सुरक्षित लाई गईं वहां की कथित अपदस्थ प्रधानमन्त्री शेख हसीना को अगले साल फ़िर वहां की सत्ता हासिल हो जाए तो हैरत नहीं होनी चाहिए l यदि ऐसा हुआ तो वहां की चौपट हुई अर्थ व्यवस्था दोबारा पटरी पर लौट आएगी! साथ ही भारत के आर्थिक महाशक्ति बनने यानी विकास की रफ़्तार तेज़ होने की संभावना को बल मिलेगा l

दरअसल डोनाल्ड ट्रम्प भी विकासवादी सोच रखते हैं l वह युद्ध की बजाय आर्थिक मजबूती पर अधिक बल देते हैं, उनकी इसी सोच के सांचे से यही संभावना नज़र आती है कि सबसे पहले रूस- युक्रेन के बीच दीर्घ अवधि से जारी युद्ध पर विराम लगेगाl ईजराइल -ईरान के मध्य हाल ही में शुरू हुए युद्ध की रफ़्तार भी थमेगी अथवा उसे दूसरी दिशा मिलेगी l इस तरह हथियारों की होड़ की बजाय विकास की प्रतिस्पर्धा बढ़ने की प्रबल सम्भावना डोनाल्ड ट्रम्प को लेकर जताई जा रही है l

«
Next
Newer Post
»
Previous
Older Post

No comments:

Leave a Reply