sponsor

sponsor

Slider

Theme images by kelvinjay. Powered by Blogger.

Recent Tube

Jaunpur

Lucknow

Azamgarh

Varanasi

Prayagraj

Entertainment

» »Unlabelled » रचना विशेष विद्यालय द्वारा निकली गई जन-जागरूकता रैली।Don News Express


      जौनपुर। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर रासमण्डल स्थित रचना विशेष विद्यालय में मंगलवार को साप्ताहिक कार्यक्रम के पहले दिन जन-जागरूकता रैली निकाली गयी।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अघिकारी एंव अतिरिक्त प्रभार जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में दिव्यांग बच्चे स्लोगन लिखी तख्तियां ....तुम हाथ पकड़ लो मेरा देखूँ मैं नया सवेरा, दया नही अधिकारी चाहिए हमें सभी का प्यार चाहिए, हमें न समझों तुम बेकार हमें भी है शिक्षा का अधिकार, अपनी शिक्षा का उपयोग करें दिव्यांग को आगे बढ़ाने में सहयोग करे, आओ मिलकर करें संकल्प जन-जागरूकता एक विकल्प, विशेष शिक्षा आयी है, नई रोशनी लायी है, मानव-मानव एक समान, दिव्यांगता का मिटे निशान... लेकर लोगो जागरूक कर रहे थे। रैली विद्यालय परिसर से निकल कर मानिक चौक, राजा साहब फाटक, अटाला मस्जिद, शाही किला होते हुए विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हो गयी। रैली के पूर्व विद्यालय परिसर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि विशेष बच्चों की अक्षमताओं को नकारते हुए उनकी क्षमताओं को देखना चाहिए जिससे सामान्य तथा विशेष बच्चों में एकरूपता आ सके। नसीम अख्तर ने कहाकि दिव्यांगो को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की आवश्कता हैं, दिव्यांगता अभिशाप नहीं होती है। इसके लिए समाज के प्रत्येक प्राणी को जागरूक होना पड़ेगा। इस मौके पर विद्यालय के समन्वयक सचिन यादव वरिष्ठ प्रवक्ता डा. सन्तोष कुमार सिंह, प्रधानाचार्य गौतम चंद, विशेष शिक्षक रविरंजन, जितेन्द्र, लाल साहब, होरेन्द्र, राहुल, दामिनी, नीतू यादव, बबिता सिंह आदि मौजूद रहे। 



     

«
Next
Newer Post
»
Previous
Older Post

No comments:

Leave a Reply