sponsor

sponsor

Slider

Theme images by kelvinjay. Powered by Blogger.

Recent Tube

Jaunpur

Lucknow

Azamgarh

Varanasi

Prayagraj

Entertainment

» »Unlabelled » सद्भावना क्लब का 30वां शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ।Don News Express

 *सद्भावना क्लब का 30वां शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ


*


जौनपुर. नगर के शिया कॉलेज हाल में सद्भावना क्लब का 30वां शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ जहां मुख्य अतिथि जगदीश नारायण राय विधायक ज़फराबाद ने नवचयनित अध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।इसके पहले निवर्तमान अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने ने 2024 में किये गये कार्यों के लिये सद्भावना सदस्यों को सम्मानित करते हुए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज़फराबाद के विधायक जगदीश नारायण राय ने कहा कि सद्भावना क्लब एक सामाजिक  संस्था है।आप सभी सदस्य देश की प्रगति में अपना अहम योगदान देते हैं।और विगत बीस वर्ष से हमारा सम्बन्ध सद्भावना परिवार से है।

विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद जौनपुर की अध्यक्ष मनोरमा मौर्या ने कहा की संस्था को जब भी हमारी जरुरत पड़ेगी हम हमेशा तत्परता के साथ सहयोग के लिए तैयार हैं और सद्भावना पुल पर एक नाम प्रदर्शित बोर्ड जल्द ही लगेगा।

विशिष्ट अतिथि डॉ रामसूरत मौर्या ने कहा की सद्भावना क्लब जौनपुर शुरू से सेवा कार्यों व प्रशिक्षण के माध्यम से अलग पहचान बनाये हुए है। विशिष्ट अतिथि नजमुल हसन नजमी ने कहा कि मैं नवनिर्वाचित कार्यकारिणी से अपेक्षा करता हूं कि वह वर्ष 2025को यादगार बनाने में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेगा।

 इसके बाद नये पदाधिकारीयों सचिव विनीत गुप्ता, सह सचिव हर्ष माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष विवेकानंद मौर्या, सह कोषाध्यक्ष चंद्रेश मौर्या, उपाध्यक्ष संतोष अग्रहरी समेत ताहिर क़ादरी सोनू,हाजी सैय्यद फ़रोग, डॉ राशिद खान खान,अमित गुप्ता, श्रीमती आदर्श वर्मा,रविंद्र यादव,अमित निगम,अतीत मौर्या,चंद्रेश मौर्या आदि को नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मनोरमा मौर्या ने शपथ दिलायी।

क्लब में नये जुड़ने वाले सदस्यों विजय अग्रवाल,रविकांत जायसवाल,डॉ मोहम्मद मुजम्मिल,अखिलेश अग्रहरी, असगर मेहदी,मनीष कुमार, शोएब कलाम,सलमान शेख,मोहम्मद अब्बास,राहुल साहू,नागेंद्र यादव राज कॉलेज,विवेक यदुवंशी को नज़मूल हसन नज़मी ने शपथ दिलाई।

संस्था का परिचय पूर्व अध्यक्ष लालजी यादव ने दिया। पूर्व अध्यक्ष डॉ एम पी बरनवाल,नरसिंह अवतार जायसवाल, आशीष साहू,नेयाज ताहिर शेखु,इरशाद हुसैन, रेयाज़ अहमद, एजाज़ हुसैन खान, सरदार हुसैन बब्लु,सैफ अली सहित अन्य वक्ताओं ने शुभकामना दिया,वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान को बुकें देकर

«
Next
Newer Post
»
Previous
Older Post

No comments:

Leave a Reply