राष्ट्र की सेवा के लिए निष्ठावान बने-प्रो.डॉ मनोज मिश्रा. मनोवैज्ञानिक दृष्टि से मन की शक्ति प्राप्त होती है-डॉ योगेश शर्मा
जौनपुर। मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन का आयोजन 24 फरवरी 2025 को डॉ. अबू मोहम्मद आई.टी.आई. परिसर में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर डॉ. मनोज मिश्रा (विभागाध्यक्ष, जनसंचार विभाग, पूर्वांचल विश्वविद्यालय) ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ. योगेश शर्मा (विभागाध्यक्ष, बीएड विभाग, राजा हरपाल सिंह पी.जी. कॉलेज) उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो चीफ हसनैन कमर दीपू ने भाग लिया।
दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन और फीता काटकर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देश के प्रति सेवा एवं वफादारी प्रत्येक भारतीय नागरिक का कर्तव्य है और राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इस भावना को जागरूक करने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने स्वयंसेवकों को सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा दी।
मुख्य अतिथि डॉ. योगेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से अच्छे कार्यों का समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने विशेष रूप से बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने यह भी कहा कि समाज में बदलाव लाने के लिए युवा पीढ़ी को आगे आना होगा।
विशिष्ट अतिथि हसनैन कमर दीपू ने राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम आपदाओं के समय सहायता प्रदान करने, असहायों की मदद करने और गरीबों के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने युवाओं को समाज सेवा के प्रति अधिक जागरूक होने का संदेश दिया और सेवा भाव को आत्मसात करने की अपील की।
कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो. मनोज मिश्रा ने कहा कि देश की सेवा सर्वोपरि सेवा है। यह नागरिकों को समाज, माता-पिता, गुरु और राष्ट्र के प्रति वफादार रहने की प्रेरणा देती है तथा एक अच्छे नागरिक के रूप में कर्तव्यों का निर्वहन करने में सहायक होती है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और अपने कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक निभाएँ।
इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत बुके, पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर किया गया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना एवं देशभक्ति गीतों ने कार्यक्रम में ऊर्जा और उत्साह का संचार किया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन अहमद अब्बास खान ने किया। इस अवसर पर प्रबंधक होटल रिवर व्यू अमित यादव, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राकेश कुमार बिंद, डॉ. विवेक विक्रम, डॉ. नीलेश सिंह, डॉ. अमित जायसवाल, डॉ प्रेमलता गिरी,डॉ आकांक्षा श्रीवास्तव,डॉ अंकिता श्रीवास्तव,प्रवीण यादव सहित सैकड़ों स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएँ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डॉ ममता सिंह ने अतिथियों और प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
No comments: