sponsor

sponsor

Slider

Theme images by kelvinjay. Powered by Blogger.

Recent Tube

Jaunpur

Lucknow

Azamgarh

Varanasi

Prayagraj

Entertainment

» »Unlabelled » बदलती सियासत:इतिहास के आईने से तैयार हो रही मिशन यूपी 2027 की पटकथा! Don News Express


 बदलती सियासत:इतिहास के आईने से तैयार हो रही मिशन यूपी 2027 की पटकथा! 

----------------------------------------

-महानायक राणा सांगा पर सपा सांसद रामजी लाल सुमन की अभद्र टिप्पणी पार्टी की राजनीतिक जमीन खींचकर भाजपा के पाले में कर दी, कांग्रेस को महंगी पड़ेगी चुप्पी, मायावती का स्पष्ट बयान दलितों का भटकाव रोक लियाl

-लोकसभा चुनाव के दौरान ऐसी ऐसी ही हरकत गुजरात में केंद्रीय मन्त्री और प्रत्याशी रहे रूपाला ने की थी जिसका खामियाजा भाजपा को राजस्थान और यूपी में भुगतना पड़ा थाl अखिलेश यादव सीएम योगी आदित्यनाथ की खिल्ली उड़ाने में मस्त l

-ए बी के एम की 'युवा' टीम अगले महीने दिल्ली में सपा सांसद रामजी लाल सुमन को आवास से लेकर संसद भवन के बीच घेरेगी, उनके साथ सपा मुखिया के खिलाफ कोर्ट में वाद भी दायर किया जा रहा: राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर अवनीश सिंह l

----------------------------------------

कैलाश सिंह-

राजनीतिक संपादक

----------------------------------------

लखनऊ/दिल्ली, (तहलका न्यूज नेटवर्क)l इतिहास कभी उसे माफ़ नहीं करता जो उसे छेड़ता है, वह भविष्य का आईना बनकर राजतंत्र रहा हो या वर्तमान का लोकतंत्र, उसकी पटकथा की पृष्टिभूमि की राह का निर्माण करता हैl ऐसी ही परिस्थिति एक बार फ़िर यूपी की सियासत में पैदा हो गई है, जिसकी चपेट में राजस्थान समेत देश के अन्य राज्य भी आयेंगे लेकिन उतर प्रदेश तो करणी सेना और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के मैदान में आने से कुरुक्षेत्र बन गया है l इनके निशाने पर सपा सांसद रामजी लाल सुमन और पार्टी मुखिया अखिलेश यादव हैंl ऐसी ही हरकत राजपूतों को लेकर लोकसभा चुनाव के दौरान गुजरात में भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री रहे रूपाला ने की थी जिसका खामियाजा पार्टी को राजस्थान और खासकर यूपी में अधिक भुगतना पड़ा थाl

राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा देश के महानायक रहे राणा सांगा को गद्दार कहना, पार्टी मुखिया अखिलेश यादव का 'शह' देना और कांग्रेस खासकर राहुल गाँधी की चुप्पी ने उन्हें मिशन यूपी 2027 के लिए लिखी जा रही सियासत की पटकथा के चक्रव्यूह में फंसा दिया हैl दोनों दलों के लिए यूपी और राजस्थान के विधान सभा चुनाव गठबंधन से हों या अकेले मैदान में आना भारी पड़ सकता हैl

दरअसल सांसद सुमन के बयान के बाद सपा द्वारा उन्हें दलित नेता के रूप में प्रोजेक्ट करके जो दलित कार्ड खेलने की कोशिश हुई उसकी हवा बसपा सुप्रीमों सुश्री मायावती के बयान-' रामजी लाल सुमन समाजवादी पार्टी के सांसद हैं, उनका दलित नेता के रूप में कोई लेनादेना नहीं हैl' मायावती का यह बयान उन्हें फ़िर राष्ट्रवादी नेता की श्रेणी बनाये रखा और दलित वोटबैंक को भटकाव से भी बचा लिया l अब दलितों पर बीते लोकसभा चुनाव के दौरान जिस तरह संविधान व आरक्षण को लेकर कांग्रेस और सपा द्वारा चलाये गए मुद्दे के विमर्श जैसा असर नहीं होने वाला है l

बीते आठ साल से सीएम की कुर्सी से दूर सपा मुखिया अखिलेश यादव दरअसल 37 संसदीय सीटें जीतने के बाद से सातवें आसमान से गुलाटी मार रहे हैं, अपने पिता मुलायम सिंह यादव के दौर से इन्होंने अधिक सीटें नि:संदेह हासिल की है लेकिन लोकसभा में जो हैसियत मुलायम सिंह की थी वह दर्जा अखिलेश यादव नहीं हासिल कर सके हैं l यूपी में मुख्यमन्त्री की कुर्सी उनके लिए हसीन सपने सरीखी बनी हुई है l राणा सांगा पर अपमानजनक टिप्पणी ने दो साल बाद होने वाले विधान सभा चुनाव की पटकथा लिखनी शुरू कर दी हैl अब उन्हें कांग्रेस से गठबंधन को लेकर भी न उगलते बनेगा और न निगलतेl

इस कड़ी में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा 'युवा' के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर अवनीश सिंह के नेतृव में संगठन के तमाम पदाधिकारी अगले महीने सपा सांसद रामजी लाल सुमन का दिल्ली में घेराव करने का अल्टीमेटम दे चुके हैं l राणा सांगा पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर सांसद और पार्टी मुखिया के खिलाफ पिटिशन भी दायर कर दिया है l

«
Next
Newer Post
»
Previous
Older Post

No comments:

Leave a Reply