sponsor

sponsor

Slider

Theme images by kelvinjay. Powered by Blogger.

Recent Tube

Jaunpur

Lucknow

Azamgarh

Varanasi

Prayagraj

Entertainment

» »Unlabelled » दलित राजनीति: आकाश आनंद पर मायावती के ऐक्शन के मायने!।Don News Express

 दलित राजनीति: आकाश आनंद पर मायावती के ऐक्शन के मायने!


 

----------------------------------------

-बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने छोटे भाई आनंद कुमार और अपने राजनीतिक उत्तराधिकारी कहे जाने वाले आकाश आनंद को पार्टी से बाहर करके परिवारवाद के चक्रव्यूह को तोड़ दियाl ऐसा उन्होंने भाजपा से डरकर किया अथवा खिसक रहे दलित वोटबैंक को बचाने के लिए किया, कारण चाहे जो हो लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस गूंज के मायने तलाशे जा रहे हैंl

----------------------------------------

कैलाश सिंह-

राजनीतिक संपादक

----------------------------------------

लखनऊ/दिल्ली, (तहलका न्यूज नेटवर्क)l इन दिनों बसपा सुप्रीमो  सुश्री मायावती द्वारा अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से बाहर निकाले जाने वाले 'ऐक्शन' के विभिन्न मायने सोशल मीडिया में छाए हैं l राजनीतिक गलियारों में भी इसकी गूंज से कई अर्थ निकाले जा रहे हैंl अब मायावती ने चाहे भाजपा के 'ईडी, सीबीआई' की धौंस से डरकर अथवा परिवार में आंतरिक कलह के चलते यह कार्रवाई की हो लेकिन दलित वोटबैंक बचाये रखना उनकी चिंता का प्रमुख विषय है l कारण चाहे जो हो लेकिन यह तय माना जा रहा है कि देश की तमाम वह राजनीतिक पार्टियां जिनपर परिवारवाद की तोहमत है उनमें मायावती के इस ऐक्शन से दो बात स्पष्ट हो गई कि बसपा परिवारवाद के चक्रव्यूह को तोड़ने वाली पहली पार्टी के रूप में दिखने लगी है, साथ ही कड़े फैसले लेने वाले नेताओं में मायावती आज भी शीर्ष पर हैंl

राजनीतिक विश्लेषक भी मायावती की बदलती भाव- भंगिमा से हैरत में हैं l बसपा को भाजपा की 'बी टीम' कहने वाले विपक्षी दल तो मायावती के इस ऐक्शन को ईडी, सीबीआई का डर बताने से गुरेज नहीं कर रहे हैंl चर्चाओं में यह तर्क दिया जा रहा है कि बसपा के उत्तराधिकारी कहे जाने वाले आकाश आनंद का व्यक्तित्व पार्टी की रैलियों, सभाओं में दिये जाने वाले उनके भाषणों से फायर ब्रांड नेता के रूप में विकसित होने लगा थाl वह भाजपा के खिलाफ भी आग उगलने से परहेज नहीं करते रहेl

दरअसल केन्द्र में चाहे कांग्रेस की सरकार रही हो या मौजूदा समय में भाजपा की है, इनपर ईडी, सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों का इस्तेमाल आय से अधिक सम्पति अर्जित करने वाले राजनीतिक दलों या उनके नेताओं के खिलाफ इस्तेमाल करने की तोहमत लगती रही है, यह कोई नई बात नहीं हैl एनसीपी नेता अजित पावर, प्रफुल्ल पटेल के अलावा कांग्रेस के नेताओं की तो कतार लगी है जो पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिए l

इस मामले में सड़क से लेकर संसद तक यदि कोई लड़ रहा है तो वह हैं कांग्रेस नेता राहुल गाँधी l राजनीतिक सूत्रों की मानें तो राहुल गाँधी की सलाह अथवा निर्देश पर कांग्रेस के लगभग चार दर्जन नेता बाराती घोड़े की तरह जल्द ही पार्टी से बाहर नज़र आयेंगे और अस्तबल के जंगी घोड़े मोर्चा संभालेंगेl इसकी रिपोर्ट अगले एपिशोड में मिलेगीl  कुछ हद तक आय से अधिक सम्पति को लेकर ईडी, सीबीआई से न डरने वालों में सपा मुखिया अखिलेश यादव का नाम भी लिया जा रहा है, लेकिन मायावती  को इस डर के साये में घिरा होने की चर्चा ए आम है l

«
Next
Newer Post
»
Previous
Older Post

No comments:

Leave a Reply