sponsor

sponsor

Slider

Theme images by kelvinjay. Powered by Blogger.

Recent Tube

Jaunpur

Lucknow

Azamgarh

Varanasi

Prayagraj

Entertainment

» »Unlabelled » सद्भावना क्लब जौनपुर के ईद मिलन समारोह में गूंजा भाईचारे का पैग़ाम।Don News Express

 ---


*सद्भावना क्लब जौनपुर के ईद मिलन समारोह में गूंजा भाईचारे का पैग़ाम


*


गणमान्य अतिथियों ने की शिरकत


सद्भावना क्लब द्वारा सब्ज़ी मंडी भगत सिंह पार्क के पास हाल में  रविवार को भव्य ईद मिलन समारोह का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य आपसी भाईचारे, प्रेम और सांस्कृतिक एकता को प्रोत्साहित करना था।

समारोह की अध्यक्षता मोहम्मद रज़ा खान ने की। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा, "ईद का त्योहार हमें एक-दूसरे के करीब लाता है और सामाजिक समरसता का संदेश देता है। हमें इस अवसर को मिलकर मनाना चाहिए और आपसी रिश्तों को और मजबूत बनाना चाहिए।"

सह सचिव हर्ष माहेश्वरी ने समारोह की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा, "यह आयोजन समाज के सभी वर्गों को एक मंच पर लाने का एक प्रयास है, जिसमें हम सभी मिलकर अपनी परंपराओं और मूल्यों को साझा कर सकें।"


कोषाध्यक्ष  विवेकानंद मौर्या ने बताया कि "इस समारोह को सफल बनाने में सभी सदस्यों ने दिल से सहयोग दिया, और यही हमारी एकता की असली पहचान है।"

मेहमाने खूसूसी के रूप में पधारे मनीष देव मंगल अध्यक्ष श्री दुर्गा पूजा समिति जौनपुर ने कहा, "ईद केवल एक मज़हबी त्योहार नहीं, बल्कि इंसानियत, मोहब्बत और सौहार्द का उत्सव है। हमें ऐसे आयोजनों के माध्यम से सामाजिक एकता को मजबूत करना चाहिए।"


मेहमाने खूसूसी के रूप में आमंत्रित सैय्यद हसनैन कमर दीपू पूर्व अध्यक्ष इलेक्ट्रिनिक मीडिया संघ जौनपुर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, "समाज की प्रगति के लिए ऐसे आयोजन प्रेरणास्रोत हैं। यह परंपरा आगे भी जारी रहनी चाहिए।"

पूर्व अध्यक्ष सद एम. पी. बरनवाल समाज की उन्नति और आपसी भाई चारा के लिए इस तरह के आयोजन होना चाहिए पूर्व अध्यक्ष लालजी यादव,नर्सिंग अवतार, श्रवण साहू,व आशीष साहू ने सभी को ईद की मुबारक़ बाद पेश किया l

कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने अत्यंत प्रभावशाली और सजीव अंदाज में किया,जिससे पूरा माहौल भावनात्मक और उत्साहपूर्ण बना रहा।


समारोह के अंत में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और सामूहिक भोज का आयोजन हुआ, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने भाग लिया और ईद की खुशियाँ मिलकर मनाईं। इस अवसर पर चंद्रेश मौर्या,डॉ राशिद खान अमित गुप्ता हाजी सैय्यद फ़रोग नागेंद्र यादव राज कॉलेज,शोएब कलाम रविकांत जायसवाल एडवोकेट राहुल साहू सय्यद मोहम्मद अब्बास असगर मेंहदी, सरदार हुसैन बबलू,सैय्यद हसन सईद, मोहम्मद अहमद बाबू, मोहम्मद ज़फर,रेयाज़ अहमद, सैफ अली,साजिद हुसैन, फरमान हैदर, मोहम्मद फरहान, सलमान हैदर, शमशाद हुसैन, अब्बास, लारेब मोहम्मद आसिम, शारीब हुसैन, शादाब हुसैन मोहम्मद अशफाक मोहम्मद अफान आदि लोग उपस्थित थे

«
Next
Newer Post
»
Previous
Older Post

No comments:

Leave a Reply