देश के लिए लड़ने वाले 21फौजियों को 8 अक्टूबर को सम्मानित करेगा साल्वेशन फाउंडेशन :प्रतीक श्रीवास्तव।Don News Express

Don News Express

  जौनपुर : 


साल्वेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित साल्वेशन हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक प्रतीक श्रीवास्तव ने बताया कि इस फाउंडेशन की नींव पांच साल पूर्व नवरात्र में हमारे माता पिता की आकांक्षा और उनके दृढ़ संकल्प के आधार पर पड़ीl इस संक्षिप्त समय में अस्पताल परिसर में मरीजों की सुविधाओं और बेहतर वातावरण को ध्यान में रखते हुए इसे कार्पोरेट स्तर का बनाने का प्रयास निरंतर जारी है l फोरलेन से लगे होने के चलते पूर्वांचल के मरीजों को आवगमन में भी सुविधाएं हैं l ल कैशलेस यानी आयुष्मान कार्ड हो या निजी हेल्थ इंश्योरेंश कार्ड अथवा जॉब कार्ड की सुविधाओं के साथ अब रिटायर्ड आर्मी के परिवार के इलाज की स्वीकृति भी केन्द्र सरकार से मिल गई है l इसी परिप्रेक्ष्य में 8 अक्टूबर को विशेष कार्यक्रम आयोजित है l इसमें करीब दो दर्जन उन फौजियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने देश के लिए और देश की तरफ़ से अंतर्राष्ट्रीय युद्धों में हिस्सा लिया और आज भी अपने जनपद के गांव या शहर व पूर्वांचल के जिलों में निवास कर रहे हैं, उन्हें फाउंडेशन की तरफ़ से सम्मानित  करेंगे जिले के डीएम और एसपीl. 

इस सम्मान समारोह में समाज सेवियों, पत्रकारों अफसरों को भी सम्मानित किया जाएगा l इस कैंपस में उन ग्रामीण मरीजों के लिए लिए यहां बेहतर उपचार की व्यवस्था है जो बड़े महानगरों तक पहुँचने में असमर्थ होते हैं l उनके लिए भी भोजन या दवा की सुविधाएं 24 घंटे उपलब्ध हैंl बाहर से आये चिकित्सा विशेषज्ञों, स्टाफ के लिए आवासीय सुविधाओं की तरह नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों के लिए सुविधाएं सार्थक आकर ले रही हैं l यानी एक कैंपस में वह सभी सुविधाएं बनाई जा रही हैं जो लखनऊ, दिल्ली, मुंबई के कार्पोरेट हास्पिटलों में होती हैं, यानी कम खर्च में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध,  अब एक्स्प्रेस वे, फोरलेन, हाइवे पर होने वाली दुर्घटनाओं के मरीजों का उपचार भी बग़ैर छानबीन के पहले होगा ताकि उनकी जान बचाई जा सके, बाद में उनके लिए की जाने वाली प्रक्रिया पूरी की जाएंगीl इस नजरिये से भी आपात व्यवस्था को मूर्त रूप दिया जा रहा हैl यहां 'सर्वधर्म -समभाव' फाउंडेशन का मूल उद्देश्य है, जैसे हमारे यहां रामायण के सुंदरकांड का पाठ हमारे अभिभावकों की सदीक्षा का द्योतक हैl

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!