50 से अधिक अफसरों ने 200 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की जमीनें खरीदी हैं?Don News Express..

Don News Express


 जीएसटी से सरकार को फायदा हो न हो मगर इस विभाग के अफसरों को इस ने मालामाल कर दिया है..ख़बर है के GST के कई अफसर भ्रष्टाचार की कमाई बिल्डरों के जरिये  ज़मीनों में खपा रहे हैं.. विभाग के सूत्रों की माने तो 50 से अधिक अफसरों ने 200 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की जमीनें खरीदी हैं.. ये सभी अफसर सहायक आयुक्त, उपायुक्त, संयुक्त आयुक्त और अपर आयुक्त स्तर के हैं. भ्रष्टाचार के आरोपी अफसरों की तैनाती कानपुर, लखनऊ, मिर्जापुर, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, आजमगढ़ समेत दो तीन अन्य जिलों में रही है.इसमें से 11 ऐसे अफसर हैं जिनकी पूरी रिपोर्ट शासन तक पहुंच चुकी है. जांच भी शुरू हो गई है.प्राथमिक जांच में पता चला है कि कोरोना काल के दौरान जीएसटी के अफसरों ने अकूत दौलत कमाई. इस दौलत को सही जगह लगाने में एक बिल्डर को पकड़ा गया. बिल्डर की मदद से अनाप-शनाप कमाई गई रकम से राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज और सुल्तानपुर रोड में जमीनें खरीदी गईं.अफसरों के नाम-पते शासन के पास हैं इसलिए जमीनों के कागजात रजिस्ट्री ऑफिस से निकलवाए जा रहे हैं. जीएसटी में भ्रष्टाचार का ये पौधा अगर वटवृक्ष नहीं बना तो मामला जांच से आगे बढ़ सकता है..

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!