कालका-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से फर्जी लोको पायलट गिरफ्तार।Don News Express

Don News Express

 उत्तर प्रदेश के इटावा रेलवे स्टेशन पर GRP ने दिल्ली से हावड़ा की ओर जा रही कालका-हावड़ा एक्सप्रेस


(ट्रेन नंबर 12312) के इंजन से एक फर्जी लोको पायलट को कल गिरफ्तार किया है.असली लोको पायलट राजेंद्र कुमार जब ट्रेन के इंजन में पहुंचे, तो उन्होंने एक युवक को वहां पहले से ड्राइवर सीट पर यूनिफॉर्म पहने, गले में नकली आईडी कार्ड लटकाए और हाथ में लाल-हरी सिग्नल झंडियां थामे पाया। युवक लॉगबुक भी लिए हुए था और ट्रेन के संकेत दे रहा था। राजेंद्र को कुछ शक हुआ तो उसने उससे कुछ तकनीकी सवाल किए, जिस का वो जवाब नहीं दे पाया और  घबरा गया। तुरंत टूंडला मुख्यालय को सूचना दी गई.. ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर रोका गया। जीआरपी टीम ने युवक को इंजन से उतारा और हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान आकाश कुमार (27) पुत्र राकेश कुमार, निवासी कौशल्या नगर, फिरोजाबाद के रूप में हुई। वह महज दसवीं पास है। उसके पास से फर्जी आईडी, नेमप्लेट, यूनिफॉर्म और लॉगबुक जब्त हुई।आरपीएफ और जीआरपी के अनुसार, आकाश पिछले दो साल से खुद को लोको पायलट बताकर ट्रेनों में देश भर में मुफ्त यात्रा कर रहा था। उस के घर वाले भी उसे असली लोको पाएलट ही जानते थे..वह किराया बचाने के साथ-साथ अपने दूसरे साथियों को भी मुफ्त यात्रा कराता था..

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!