गोल्ड माफिया: अब सिक्कों की खनक और मॉडलों के प्रदर्शन से ग्राहकों को फतिन्गा सरीखे खींचा जा रहा!
----------------------------------------
कैलाश सिंह/ रुद्र प्रताप सिंह
विशेष संवाददाता/ ब्यूरो चीफ
----------------------------------------
-सावधान: गोल्ड में निवेश करने वाले सतर्क रहें, प्रति दस ग्राम सोना हुआ सवा लाख का,धन तेरस में दिवाली पूजन के लिए बाज़ार में आये '999' वाले सिक्कों को खरीदने से पहले पिछले सिक्कों को बेच लीजिए तो खुल जाएंगी आँखें, खरीदने पर ओरिजनल रसीद जरूर मांगिये वरना सरकार का नुकसान ही नहीं, आमजन भी होंगे कौड़ी के तीन ।
----------------------------------------
लखनऊ/ जौनपुर, (तहलका न्यूज नेटवर्क) इस साल के दस महीने में 'सोने का भाव' प्रति दस ग्राम लगभग पचास फीसदी की उछाल मार लियाl यही रफ़्तार रही तो माघ यानी जनवरी के बाद इसका दाम डेढ़ लाख पार कर ले तो हैरत नहीं होनी चाहिए। मतलब यह कि गोल्ड मूल्य के आगे शेयर बाजार भी मुंह की खा रहा है। दक्षिण की फिल्मों में एक मिसाल दी जाती है कि 'प्रोडक्ट जब वीक होता है तब प्रचार पीक' पर होता है। अर्थात विज्ञापन समेत सारे झोल झपाटे का भार उसी उत्पाद पर डाल दिया जाता है। इस बार ग्राहकों को आकृष्ट करने के लिए दीपावली के हफ़्ते भर पूर्व से देश- प्रदेश भर में ज्वेलरी प्रदर्शनी की धूम इसी का नतीजा है। इस रिपोर्ट में बानगी तो जौनपुर की होगी लेकिन गोल्ड माफिया के फार्मूले ग्लोबल हैं।
बानगी जौनपुर की: सोने की तरह चांदी भी शेयर बाज़ार को पछाड़ने में लगा हैl एक दिन 'तहलका न्यूज नेटवर्क' के दो रिपोर्टर अलग ज्वेलरी शॉप पर गएl एक को चांदी की बिछिया, जिसका नग निकला था उसे वापस कर उसी वजन की दूसरी लेनी थी, रसीद होने के बावजूद पुरानी का 50 फीसदी दाम काट लिया और नई दिया 770 रुपये में। इसी तरह दूसरे मेंबर के साथ हुआ। 'गोल्ड नथिया' का 40 फीसदी काट लिया और सोने चांदी के लक्ष्मी चित्र वाले पुराने सिक्के लेने से मना कर दिया, जब उसकी रसीद दिखाई तो इस शर्त पर 50 फीसदी कट के साथ वापसी लेने को तैयार हुआ कि उसके बदले नये सिक्के बढ़े दाम पर लेने होंगे। मरता क्या न करता, दो दर्जन सिक्कों के बदले उसने आधा दर्जन लिए फ़िर भी पैसे लगाने पड़े।
गोल्ड माफिया का इतिहास: इसी तरह की घटनाएं पहले भी होती रही हैं। जौनपुर का एक कुख्यात गोल्ड माफिया जिसके पास कारों के शो रूम्स और सर्विस सेंटर्स भी विभिन्न जिलों में हैं। उसका ब्रांड नेम है 'कीर्तिकुंज', उसके यहां 2022 में एक अन्य ज्वेलर के साथ आयकर टीम का छापा एक हफ़्ते तक चला, दीवारें खोदकर करोड़ों की ज्वेलरी और कैश जब्त किये गए। उसके करोड़ों वाले बैंक खाते भी सीज हुए, लेकिन वह अपने पैतरे से बाज़ नहीं आया। उसके खिलाफ इसी साल शहर कोतवाली में 31 मई को 'गोल्ड हार' में ठगी के शिकार कुल्हना मऊ कालीचाबाद निवासी हिमांशु मिश्र की तहरीर पर तत्कालीन कोतवाल मिथिलेश मिश्र ने एफआईआर दर्ज कर ली, इस बीच वह ठग बीमार होकर चेन्नई के अस्पताल में भर्ती हो गया और प्रदेश की राजधानी से बड़े नौकरशाहों के जरिये जौनपुर की नौकरशाही पर दबाव बढ़ा दिया, लिहाजा मुकदमे के लिए बनी चार्जशीट ऐसी फंसी कि अभी तक वह बाहर नहीं आई। इन दिनों उसी गोल्ड माफिया और उसकी गोल के सदस्यों की दुकानों पर ज्वेलरी प्रदर्शनी परवान चढ़ रही है। अधोवस्त्र वस्त्र वाली मॉडल के तन पर जितने कपड़े उतने जेवर वाली तस्वीर दुकानों के आगे लगी स्क्रीन पर नज़र आ रही हैं। सड़क की पटरी तो गुम हो गई है, इनकी नकल करने वाले अन्य सामानों के दुकानदार पटरी पर आ गए हैं और पटरी वाले बीच सड़क पर।
दरअसल दीपावली के मौके पर लक्ष्मी- गणेश के चित्र वाले सिक्कों का चलन दो दशक से बढ़ा है। गणेश जी प्रथम देवता हैं, लिहाजा उनका मेल किसी अन्य देवी- देवता से नहीं हो सकता हैl लक्ष्मी के साथ तो ठाकुर जी यानी भागवान विष्णु विराजते हैंl बाजार ने दोनों को अलग करके लक्ष्मी के साथ गणेश को जोड़ दिया और प्रचार इतना किया कि दोनों की एक ही में जुड़ी मिट्टी की मूर्तियाँ भी बिकने लगींl गांवों में आज भी लोग मिट्टी की मूर्तियों को पूजते हैं लेकिन शहरों में सोने चांदी के सिक्कों की ललक चरम पर है।
अबकी देखिये खनकते सिक्के: इन दिनों बाजार में महाराष्ट्र, चेन्नई आदि महानगरों से उसी तरह सोने -चांदी के सिक्के खनक रहे हैं जैसे अपनी एमआरपी पर जौनपुर समेत प्रदेश के निजी चिकित्सक कम्पनियों से दवा बनवाकर मंगाते हैं, जिस तरह उनके अस्पतालों की दवा अन्यत्र नहीं मिलती उसी प्रकार ये सिक्के भी दूसरे ज्वेलरी को नहीं बेच पाएंगे। जबकि वही ज्वेलरी वाला रसीद भी वापसी पर मांगेगा जो ग्राहक के पास अक्सर नहीं होती है। यदि होती भी है तो उसका आधा दाम लगता है। अमूमन तो धार्मिक भावना के वशीभूत लोग उसे नहीं बेचते हैंl इसी मनोभाव को ताड़कर दीपावली और धन तेरस के दौरान गोल्ड माफिया सिक्कों के जरिये कैरम सरीखे ग्राहकों से खेलते हैंl खबर के साथ सिक्कों की नई तस्वीर भी मौजूद है।,,,, क्रमशः