शिया कालेज में मजलिस में उमड़ा सैलाब , लंदन से आये मौलाना ने आपसी सौहार्द पर दिया ज़ोर।Don News Express

Don News Express


 शिया कालेज में मजलिस में उमड़ा सैलाब , लंदन से आये मौलाना ने आपसी सौहार्द पर दिया ज़ोर


जौनपुर । पूर्व एमएलसी सिराज मेंहदी एवं लोकदल के वरिष्ठ नेता मिर्ज़ा जावेद सुल्तान के वालदैन के इसाले सवाब की मजलिस शिया कालेज के सभागार में सम्पन्न हुई । मजलिस को लन्दन से खिताब करने आये विश्व विख्यात आयतुल्लाह मौलाना अकीलुल गरवी ने आपसी सौहार्द बनाए रखने पर जोर देते हुए कहा कि  पैगम्बर मोहम्मद साहब दो चीजें देकर गए हैं। एक कुरआन दूसरे अपने अहलेबैत । मौलाना ने कहा कि पैगम्बर का फरमान था जो इन दोनों को साथ लिए रहेगा वो कभी गुमराह नहीं होगा, उन्होंने कहा आज उम्मते मुसलेमां की गुमराही का सबसे बड़ा कारण है उसने अहलेबैत से दूरी अपना ली । यही वजह है मुसलमान जगह जगह बदनाम हो रहा है, मौलाना ने ये भी कहा कि ये गुमराही का नतीजा था कि यजीद ने हजरत इमाम हुसैन को कत्ल कराया , यजीद ये समझ रहा था हुसैन को कत्ल कराकर हम इस्लाम में जो मनमानी चाहेंगे करेंगे । लेकिन हुसैन ने सर देकर कर्बला की जंग जीत लिया । उन्होंने बताया कि शहादत के बाद इमाम हुसैन का सर नैजे पर बुलंद किया गया। लेकिन सर जैसे ही नैजे पर पहुंचा वो कुरआन की आयतों की तेलावत करने लगा । इमाम हुसैन ने बता दिया क़ुरआन आज भी अहलेबैत के साथ है ।
मजलिस की सोजखानी समर रज़ा ने किया , वही पेशखानी विख्यात शायर मंज़र भोपाली एवं एहतिशाम जौनपुरी ने किया ।
इस मौके पर मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी , मौलाना फजले मुमताज़ , मौलाना आबिद , हाईकोर्ट के न्यायाधीश कमर रिज़वी , मोहम्मद हसन तनवीर , नजमुल हसन नजमी , सादिक़ रिज़वी आदि के साथ हज़ारो की संख्या में इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के अकीदतमंद मौजूद रहे । अंत मे आयोजक पूर्व एमएलसी हाजी सिराज मेंहदी एवं मिर्ज़ा जावेद सुल्तान ने मोमनीन का शुक्रिया अदा किया ।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!