शकील मुमताज अध्यक्ष, शाहिद मंसूरी सचिव एवं इमरान खजांची चुने गये।Don News Express

Don News Express

 

शकील मुमताज अध्यक्ष, शाहिद मंसूरी सचिव एवं इमरान खजांची चुने गये

 

जौनपुर। आगामी 15/16 जनवरी को होने वाली जश्न ए मिलादुन्नबी स.अ.व. की अहम बैठक औलिया सीरत कमेटी के द्वारा सरपस्त जनाब आली जनाब मरहूम मो. जफर साहब के आवास पर हुई। बैठक में शहर के तमाम हजरात मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सदर मरकजी सीरत कमेटी के सद्र असलम शेर खान ने किया। सबसे पहले हाफिज मेराज शाह ने तेलावते कलाम पाक रब्बानी से किया जिसके बाद मीटिंग में आये सभी लोगों ने अपनी राय दिया जिसमें मुख्य रूप से अनवारूल हक गुड्डू, असलम शेर खान, नेयाज ताहिर शेखू, कमालुद्दीन अंसारी, लाल मोहम्मद राइनी ने अपनी बातों को रखा और जूलूस को किस तरह से बेहतर से बेहतर किया जाय, इस पर चर्चा किया। चर्चा के बाद नये कमेटी का गठन भी किया गया जिसमें सद्र जनाब शकील मुमताज व जनरल सेक्रेटरी शाहिद मंसूरी, खजांची हाजी इमरान को बनाया गया और कन्वीनर शम्स तबरेज को बनाया गया। कमेटी में सभी पुराने ओहदेदारों को अपने—अपने पद पर ही रखा गया जिसमें मौजूदा लोगों में तबरेज अहमद शाह, अन्सार इदरीसी, राजा नवाब, फैज उर्फ दोनू, अकरम मंसूरी, नुरूद्दीन मंसूरी, दानिश अंसारी, अजीज फरीदी आदि प्रमुख रहे। बैठक का संचालन कमालुद्दीन अंसारी ने किया।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!