
इस साल उत्तर प्रदेश में 123 ओवर ब्रिाज स्वीकृत हुआ
पाँच साल में आठ लाख करोड़ रुपये का होगा पूंजीनिवेश
जौनपुर। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि 40 फीसदी रेल दुर्घटनाएं रेलवे क्रांसिंग पर ओवरब्रिाज न होने के कारण हो रही है। इस साल रेल मंत्रालय ने ओवर ब्रिाज के लिए 42 सौ करोड़ रुपये स्वीकृत किया है। जिसमें 123 ओवर ब्रिाज केवल उत्तर प्रदेश में बनाए जाएगें। राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिाज बनाने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को सौंप दी गई है। उन्होंने कहा कि रेलवे में बडे़ पैमाने पर पूंजीनिवेश की जरूरत है। पूंजीनिवेश के चलते ही सरकार ने इस साल नयी कोई योजनाओं को स्वीकृति नहीं दी है। जब पुरानी योजनाएं पूरी हो जाएगी तभी नयी योजनाओं को स्वीकृत की जाएगी। वह रविवार को सिटी रेलवे स्टेशन के समीप मड़ियाहूं रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिाज के शिलान्यास अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जनपद में तीन प्रमुख ओवर ब्रिाज बनाने की सूची में रखा गया है। जिसमें सिटी स्टेशन के पास के ओवर ब्रिाज का शिलान्यास हो चुका है। शेष दो और ओवर ब्रिाज का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जौनपुर से मुंबई के लिए सीधी ट्रेन का संचालन किया जाएगा। रेलवे की प्रगति के लिए पूंजी निवेश की बड़े पैमाने पर जरूरत है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए खाका तैयार कर लिया है। रेलवे के विकास कार्यो के लिए आठ लाख करोड़ का पूंजी निवेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी संस्था है जिसमें 13 लाख कर्मचारी कार्य कर रहे है। कहा कि कुछ लोग यह अफवाह फैला रहे है कि रेलवे का निजी करण होगा जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में आयोजित जनसभा में कहा था कि जब तक भाजपा की सरकार रहेगी तब तक रेलवे का निजीकरण नहीं होगा। हां इतना जरूर कहा कि विकास कार्य करने के लिए निजी पूंजी निवेश को प्राथमिकता दी जाएगी। इस मौके पर सांसद डा. कृष्ण प्रताप सिंह ने कहा कि रेल राज्मंत्री के सहयोग से जनपद के हर रेलवे स्टेशनों का विकास किया जाएगा और कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव भी होगा। उन्होंने कहा कि यह जनपद विकास की दृष्टि से अभी पीछे है यहां पर विकास की जरूरत है। कहा कि जौनपुर को आदर्श जनपद बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। मछलीशहर लोक सभा के सांसद रामचरित्र निषाद ने कहा कि रेलराज्य मंत्री मनोज सिन्हा के सहयोग से केराकत रेलवे स्टेशन पर शीघ्र ही कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र खोला जाएगा। रेल विभाग के अधिकारियों ने रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा सहित दोनों सांसदों को रेलवे का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, सोमारू राम, बांकेलाल सोनकर,सुशील उपाध्या, सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना, नीरज सिंह, नगर अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया,सुरेंद्र सिंघानिया,गिरिश यादव, विनय सिंह, दिनेश सिंह बब्बू, रंजना सिंह, श्याम मोहन अग्रवाल, शहनशाह हुसैन, अल्लन सईद, सतीश सिंह गुड्डू, मनीष अस्थाना, प्रशांत सिंह रिंकू, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, दीपचंद्र राम, कृष्ण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments: