sponsor

sponsor

Slider

Theme images by kelvinjay. Powered by Blogger.

Recent Tube

Jaunpur

Lucknow

Azamgarh

Varanasi

Prayagraj

Entertainment

» » » तत्कालीन यूपीए सरकार में ही सभी ओवर ब्रिाज हुए थे स्वीकृत : नदीम

रेल मंत्री को काला झंडा दिखाने जा रहे विधायक सहित चार सौ समर्थक गिरफ्तार
जौनपुर। भारत सरकार के रेल राज्यमंत्री को काला झंडा दिखाने जा रहे कांग्रेसियों और पुलिस के बीच रविवार को जमकर संघर्ष हुआ। धक्का-मुक्की और हाथापाई के दौरान सदर विधायक नदीम जावेद के कपड़े फट गए। कई कार्यकर्ता चोटिल भी हो गए। शाहगंज पड़ाव के पास लगभग आधे घंटे तक चली झड़प के बाद पुलिस ने सदर विधायक नदीम जावेद और चार सौ से अधिक समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया। बज्र वाहन और बसों में भर कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस लाइन लाया गया।शुक्रवार को रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का जौनपुर कार्यक्रम था। वह सिटी स्टेशन के निकट मड़ियाहूं मार्ग पर स्थित रेलवे ओवर ब्रिाज का शिलान्यास करने आए थे। सदर विधायक नदीम जावेद का दावा है कि यह ओवर ब्रिाज उनके प्रयास से कांग्रेस शासन में पास हुआ था। बजट भी आ चुका था लेकिन निर्माण कार्य शुरू होने से पहले ही केंद्र सरकार बदल गई। नदीम जावेद का यह भी कहना है कि जौनपुर- वाराणसी मार्ग पर जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग तथा सिटी स्टेशन के पास स्थित क्रासिंग पर दो ओवर ब्रिाज एवं रेलवे से संंबंधित कई विकास कार्यो का शिलान्यास कांग्रेस सरकार के तत्कालीन रेल राज्यमंत्री अधीर रंजन चौधरी दो वर्ष पूर्व जौनपुर आकर चुके है। इसलिए केवल शअरेय लेने के लिए भाजपा के लोग दोबारा शिलान्यास करवा रहे है। जिसका कोई औचित्य नहीं है। इसी मुद्दे को लेकर रविवार को दोपहर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सुख्खीपुर मोहल्ले में स्थित विधायक निवास पर जुटे। लगभग ढ़ाई बजे सदर विधायक नदीम जावेद के नेतृत्व में कांग्रेसियों का हुजूम जुलूस की शक्ल में सिटी स्टेशन की तरफ निकला। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए प्रशासन ने मोहम्मद हसन डिग्री कालेज के पास ही बैरिकेटिंग करके रोक रखी थी। कांग्रेसी जाने की जिद पर अड़े रहे। धक्का मुक्की में विधायक के कपड़े फट गए और कुछ जवानों की वर्दी भी फट गई। पुलिस ने विधायक और उनके समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया। इश मौकेपर जिलाध्यक्ष इंद्रभुवन सिंह, शहर अध्यक्ष नियाज ताहिर, खुर्शीद अनवर खान, सत्यीवर सिंह, नीरज राय, जयमंगल यादव, अनिल सोनकर, विशाल सिंह, शिब्ली अहमद, डा. बीएल वर्मा, फरीतुलहक, अमित तिवारी, गौरव श्रीवास्तव, इश्तियाक अङमद आदि मौजूद रहे।

«
Next
Newer Post
»
Previous
Older Post

No comments:

Leave a Reply